चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme का अपकमिंग फोन का अगला फोन Realme V11s हो सकता है । नई लीक में जानकारी दी गई है कि नए Realme V सीरीज़ स्मार्टफोन में Realme V11 के समान स्पेसिफिकेशन होंगे, जो कि एक किफायती 5जी स्मार्टफोन है। इस फोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, आगामी रियलमी फोन को में बिल्कुल नए तरह का डिज़ाइन दिया जा सकता है। रियलमी वी11 में सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलेगा जबकि कलर में दो विकल्प मिलेंगे। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। रियलमी वी11 5जी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Weibo फोरम सदस्य ने Realme V11s स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी वीबो पर साझा की है। पोस्ट के मुताबिक, रियलमी वी11 फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा और इसकी बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच की होगी, बिल्कुल Realme V11 5G स्मार्टफोन की तरह। टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि रियलमी वी11एस फोन में एलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा, लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि इस फोन का रिफ्रेश रेट Realme Q3 की तरह हाई नहीं होगा, जो कि 120 हर्ट्ज़ के साथ आया था। आगामी फोन में 90 हर्ट्ज़ या फिर 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 5जी, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि शामिल है। सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved