img-fluid

मार्केट में धूम मचानें आ गया Realme Q5i स्‍मार्टफोन, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगी ये खूबियां

April 19, 2022

नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद टेक कंपनी Realme ने घरेलू मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme Q5i को लॉन्च कर दिया है। Realme Q5i में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 34 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। Realme Q5i में 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Realme Q5i की कीमत
Realme Q5i फिलहाल केवल चीन में ही उपलब्ध है। Realme Q5i के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 14,300 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,500 रुपये है। Realme Q5i को ग्रेफाइट ब्लैक और ऑब्सिडियन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।


Realme Q5i स्‍मार्टफोन फीचर्स
Realme Q5i में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में डुअल रियर कमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ नाइट मोड और एआई का भी सपोर्ट है। फोन के फ्रंट कैमरे के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Realme Q5i में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इस बैटरी को लेकर 95 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा है। Realme Q5i के साथ 8.1mm अल्ट्रा थिन बॉडी मिलती है। बैक पैनल पर kevlar फाइबर टेक्स्चर है। फोन के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

Share:

VIDEO: बिजली के तार टूटने से लाखों की फसल जलकर खाक, झाड़ियों से आग बुझाते दिखे पुलिसकर्मी

Tue Apr 19 , 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (aligarh)में बिजली के तार (electricity wires )के आपस में टकराने के कारण चिंगारी ( lightning ) निकलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए  की फसल देखते ही देखते जलकर खाक में बदल गई। घटनास्थल पर आग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved