• img-fluid

    Realme Q3 सीरीज जल्‍द देगी दस्‍तक, जानें क्‍या होगा खास

  • April 17, 2021

    Realme Q3 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही चीन में लॉन्च होगी। Weibo के माध्यम से कंपनी ने खुलासा किया है कि वह पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में आई Realme Q2 सीरीज के 1 मिलियन यूनिट्स सेल कर चुकी है। इस टेक दिग्गज ने हालांकि Realme Q3 सीरीज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। मगर एक रिपोर्ट में Realme Q3 वनिला की कथित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह हेंडसेट MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ आ सकता है। इसकी कीमत लगभग CNY 2,000 यानि कि अमूमन 23000 भारतीय रुपये के करीब होने की संभावना है।



    रियलमी द्वारा विबो पर की गई पोस्ट के अनुसार “Realme Q3 सीरीज जल्द ही आयेगी।”इसके लिए कोई किसी निर्धारित डेट की घोषणा नहीं की गयी। माना जा रहा है कि इस सीरीज के स्मार्ट फोन 5G सपोर्ट के साथ आयेंगे। गौरतलब है कि चीन में पिछले वर्ष Realme Q2 सीरीज के सभी स्मार्ट फोन- vanilla Realme Q2, Realme Q2 Pro और Realme Q2i भी 5G सपोर्ट के साथ आये थे। वहीं भारत में Realme Q2 को Realme Narzo 30 Pro 5G के नाम से साल के शुरू में उतारा गया था। Weibo का कहना है कि Realme Q2 सीरीज ने सेल्स के 1 मिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि रियलमी कंपनी ने विभिन्न वेरिएंट के अनुसार सेल के आकड़ों के बारे में कोई डेटा नहीं दिया है।

    MyDrivers में Realme Q3 से संबंधित एक और रिपोर्ट में vanilla Realme Q3 फोन की स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट कहती है कि ये स्मार्ट फोन MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ आयेगा। वहीं इसमें UFS 3.1 स्टोरेज होगी और LPDDR4X-2133 RAM होगी। इसकी डिस्पले स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। जबकि फोन में 50W की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh बैटरी होने की बात भी कही गयी है। रियर में क्वाड कैमरा सेटअप फोन में देखने को मिल सकता है। रही बात कनेक्टिविटी की तो इसमें Bluetooth 5.2 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट हो सकता

    Share:

    समर सीजन में तेजी से वजन घटाने में मददगार होंगी ये टिप्‍स, पढ़ें

    Sat Apr 17 , 2021
    आज के समय में मोटापा (obesity) एक आम समस्‍या हो गई ज्‍यादातर लोग इस समस्‍या से परेंशान रहतें हैं । वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के प्रयास करतें हैं, लेकिन फायदा न मिलने पर निराश होकर बैठ जातें हैं । हम आपको ऐसी पांच चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved