• img-fluid

    Realme नए टैबलेट की पहली सेल आज से शुरू, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सब‍कुछ

  • August 01, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय टैबलेट मार्केट (Indian tablet market) का विकास कोरोनाकाल में खूब हुआ है। टेक कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपना 5जी सपोर्ट वाला पहला टैबलेट Realme Pad X लॉन्च किया है। रियलमी के इस टैब में 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Realme Pad X के लिए स्मार्ट कीबोर्ड और रियलमी पेंसिल को भी पेश किया गया है, हालांकि इन्हें अलग से खरीदना होगा। Realme Pad X की आज यानी एक अगस्त को पहली सेल है। आइए जानते हैं Realme Pad X की कीमत और फीचर्स के बारे में….


    Realme Pad X, Flat Monitor की कीमत
    Realme Pad X की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और Wi-Fi मॉडल की है। वहीं 5G सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। टैब के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। टैब को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Realme Pad X की स्पेसिफिकेशन
    Realme Pad X में एंड्रॉयड 12 के साथ Realme UI 3.0 दिया गया है। इसमें 11 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1200×2000 पिक्सल है। टैबलेट के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इस टैब में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी है यानी जरूरत पड़ने पर टैब की स्टोरेज का इस्तेमाल रैम के तौर पर किया जा सकता है।

    अब बात कैमरे की करें तो Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के दौरान जरूरत के हिसाब से खुद ही जूम और फ्रेम को मैनेज करता है।

    Realme Pad X में डॉल्बी एटमॉस के साथ चार स्पीकर हैं। इसके अलावा इसमें 8340mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Realme Pad X के साथ लो लैटेंसी Realme Pencil का भी सपोर्ट है। पेंसिल का बैकअप 10.6 घंटे का है। पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड को अलग से खरीदना होगा।

    Share:

    उद्योगपतियों के भडक़ने पर, पालदा में सडक़ों की मरम्मत शुरू, दस से ज्यादा स्थानों पर पेचवर्क

    Mon Aug 1 , 2022
    फैक्ट्रियों में जाने वाले वाहन पलटने और फंसने के कारण खस्ताहाल सडक़ों का मामला गरमाया था इन्दौर। पालदा क्षेत्र की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर उद्योगपतियों ने निगम अफसरों को खरी-खोटी सुनाई थी और मामले की शिकायत आला अधिकारियों को की थी, जिसके बाद जागे अफसरों ने वहां की कई सडक़ों पर पेचवर्क के कार्य शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved