img-fluid

Realme Narzo 30 Pro 5G स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत मे लांच, जानें कीमत

February 24, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार स्‍मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Realme Narzo 30 Pro 5G के साथ Realme Narzo 30A को भी लॉन्च किया है। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी फोन Realme Q2 का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ था। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू और 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ है। 5जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन है। इसके अलावा, आपको इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, होल-पंच डिज़ाइन और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्राप्त होगा। कंपनी ने इसके साथ 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।

Realme Narzo 30 Pro 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स (Camera and Battery Features)
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी नार्ज़ो 3- प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में आपको होल-पंच डिज़ाइन मिलेगा, जो कि 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर (Octa-Core MediaTek Dimension 800 U Processor) से लैस है, जिसके साथ आपको 8 जीबी LPDDR4X रैम मिलेगा। Realme ने इस फोन में 128जीबी की UFS 2.1 स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट, गायरो, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।



कैमरा और बैटरी फीचर्स 
बात करें कैमरा फीचर्स की तो  Realme Narzo 30 Pro 5G स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, वहीं अल्ट्रा-वाइड-एंगल-लेंस के साथ फोन का सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। Realme Narzo 30 Pro 5G  फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 162.2×75.1×9.1mm और भार 194 ग्राम है।

Realme Narzo 30 Pro 5G स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता 
रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 16,999 रुपये तय की गई है। जबकि इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। Realme Narzo 30 Pro 5G फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो हैं सॉर्ड ब्लैक और ब्लैड सिल्वर। फोन की सेल भारत में 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart, Realme.com और अन्य प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम  से खरीद सकते हैं। ICICI Bank के माध्यम से ट्रांसजेक्शन करने पर आपको इस फोन पर 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है।

Share:

WhatsApp Web बगैर QR कोड के भी हो सकता है Log in, जानिए कैसे

Wed Feb 24 , 2021
मुंबई। वॉट्सऐप (WhatsApp) के एक बड़ा सोशल चैटिंग एप है। इसमें यूजर्स को चैट के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा भी मिलती है। भारत में इसका लाखों यूजर्स है। हाल ही में कंपनी अपने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विरोध का सामना कर रही है। इसके बाद से इसके यूजर कुछ हद तक कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved