नई दिल्ली (New Delhi)। Realme ने अपने नए और सस्ते फोन Realme Narzo N53 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo N53 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है जो कि महड 7.49mm का है। Realme Narzo N53 के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन को दो कलर और दो स्टोरेज में पेश किया गया है। Realme Narzo N53 के साथ 5000mAh की बैटरी (Battery) दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। Narzo N53 में आईफोन 14 प्रो के डायनेमिक आईलैंड जैसा मिनी कैप्सूल भी दिया गया है।
Realme Narzo N53 की कीमत
Realme Narzo N53 को फीदर ब्लैक और फीदर गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। Realme Narzo N53 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। Realme Narzo N53 की बिक्री 24 मई को दोपहर 12 बजे से होगी। पहली सेल में 64 जीबी वाले मॉडल पर 500 रुपये और 128 जीबी मॉडल पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। Realme Narzo N53 की स्पेशल सेल 22 मई को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी।
Realme Narzo N53 की स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo N53 में 6.74 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Realme Narzo N53 की डिस्प्ले के साथ 450 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.3 फीसदी है। स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 6 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है। Realme Narzo N53 में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 मिलती है। फोन में मिनी कैप्सूल भी है।
Realme Narzo N53 का कैमरा
Realme Narzo N53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट मिलता है। दूसरे लेंस के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Realme Narzo N53 की बैटरी
Realme Narzo N53 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। दावा है कि महज 30 मिनट में फोन 0-50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन का कुल वजन 182 ग्राम है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved