इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपनी AIoT लाइनअप का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में बियर्ड ट्रिमर, हेयर ड्रायर और Realme Buds 2 Neo वायर ईयरफोन पेश किए हैं। बियर्ड ट्रिमर सिरीज के तहत दो प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं जिनमें Realme Beard ट्रिमर और Realme Beard ट्रिमर प्लस शामिल हैं।
Realme बियर्ड ट्रिमर की कीमत 1,299 रुपये और Realme बियर्ड ट्रिमर प्लस की कीमत 1,999 रुपये है। दोनों मॉडल की बिक्री 5 जुलाई से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से होगी। उसके बाद इन प्रोडक्ट को ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। Realme हेयर ड्रायर की कीमत 1,999 रुपये है और इसकी भी बिक्री 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से होगी।
Realme Buds 2 Neo फीचर्स
Realme Buds 2 Neo में 11.2mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर डीप बास का दावा किया गया है। म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए इसमें बटन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 90 डिग्री एंगल पर 3.5mm का हेडफोन जैक है। बेहतर कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट एचडी माइक्रोफोन दिया गया है। इसकी कीमत 499 रुपये है।
Realme बियर्ड ट्रिमर सीरीज के फीचर्स
Realme बियर्ड ट्रिमर में 10mm की कंघी और 20 लेंथ सेटिंग के साथ आता है। इसके ब्लेड स्टेनलेस स्टील के हैं। वहीं Realme बियर्ड ट्रिमर प्लस 10mm और 20mm की कंघी के साथ आता है और इसमें 40 अलग-अलग लेंथ सेटिंग है। दोनों ट्रिमर 0.5mm तक ट्रिम करने में सक्षम हैं। Realme बियर्ड ट्रिमर प्लस में दो स्टील के ब्लेड हैं। वहीं इन्हें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX7 की रेटिंग मिली है।
Realme Beard Trimmer और Realme Beard Trimmer Plus में 800mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 120 मिनट के बैकअप का दावा किया गया है। दोनों ट्रिमर में बैटरी लेवल के लिए LED इंडिकेटर दिए गए हैं और चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है। ट्रिमर की बॉडी ABS की है।
Realme Hair Dryer के फीचर्स
Realme Hair Dryer का पावर 1,400W है और इसके मोटर का आरपीएम 19,000 है। हवा के फ्लो के लिए दो स्पीड मोड मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस हेयर ड्रायर में एडवांस्ड निगेटिव आयन टेक्नोलॉजी है जो कि 20 मिलियन निगेटिव आयन प्रति क्यूबिक सेंटीमीटर जेनरेट करता है। इसकी बॉडी भी ABS की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved