दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी (Realme) ने एक बार फिर अपना लेटेस्ट रियलमी जीटी नियो 3 लॉन्च करके बाजार में हलचल मचा दी है। 150 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी (fast charging technology) वाला यह दुनिया का पहला और सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इस अत्याधुनिक स्मार्टफोन के साथ, रियलमी ने अपने विस्तृत एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2एस और रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी प्रस्तुत किए हैं।
इस लॉन्च के बारे में श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा रियलमी को सदैव अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदान करने में खुशी मिली है। हमारा ब्रांड टेक उद्योग में इनोवेशन लेकर आता है और हम रियलमी जीटी नियो 3 के साथ 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हैं। हमारी जीटी नियो 3 सीरीज़ हमारा स्पीड फ्लैगशिप है, और हमारी विशाल जीटी सीरीज़ का अंग है, जिसके द्वारा हम अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। इस साल हम प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। हमें अभी तक अपने ग्राहकों से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हम जल्द ही चार साल पूरे करने वाले हैं और हमें अपने इस लंबे सफर पर गर्व है। हमारा उद्देश्य शुरुआत से ही अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी एवं डिज़ाईन प्रदान करना है, जो हम आने वाले सालों में भी करते रहेंगे।’’
‘‘हम आज केवल एक स्मार्टफोन ब्रांड ही नहीं, बल्कि एक टेक-लाईफ स्टाईल ब्रांड बन गए हैं। पिछले दो सालों में हमने टेकलाईफ ईकोसिस्टम बनाने के लिए अनेक उत्पाद प्रस्तुत किए, और हम बहुत तेजी से इसका विस्तार कर रहे हैं। रियलमी जीटी नियो 3 के साथ हम अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं- रियलमी की ओर से दूसरी टैबलेट, रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2 और एक नया स्मार्ट टीवी, दो अलग-अलग आकारों में रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी। मुझे विश्वास है कि इन उत्पादों को हमारे यूज़र्स से वही प्रेम और सराहना मिलेंगे, जो हमारे पिछले उत्पादों को मिले हैं। हमारे एआईओटी उत्पादों के लिए हमारे पास एक आकर्षक पाईपलाईन है और इस साल हम नई श्रेणियां प्रस्तुत करेंगे।’’
रियलमी जीटी नियो 3 150 वॉट की अल्ट्राडार्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी के साथ दुनिया का पहला और सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप है। इसमें अल्ट्राडार्ट एडैप्टिव ड्युअल चिपसेट है, जो 4500 एमएएच की मेगा बैटरी को केवल 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। यूज़र्स की सुरक्षा के लिए रियलमी जीटी नियो 3 टीयूवी रीनलैंड सुरक्षित फास्ट-चार्ज सिस्टम सर्टिफिकेशन और सुरक्षा की 38 परतों, स्मार्ट एमसीयू करेंट कंट्रोल मैनेजमेंट, और ड्युअल एफपीसी कनेक्टर के साथ आता है। रियलमी जीटी नियो 3 स्मार्टफोन के पहले बैच में शामिल है और यह भारत के पहले स्मार्टफोंस में से एक है, जिनमें डायमेंसिटी 8100 5जी प्रोसेसर लगा है, जिसमें एडवांस्ड टीएसएमसी 5नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नॉलॉजी है। इसलिए यह अत्यधिक पॉवर-पैक्ड परफॉर्मर है। श्रेणी का प्रथम डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर कम पॉवर कंज़ंप्शन में हाई फ्रेम रेट प्रदान करता है। रियलमी जीटी नियो 3 में सबसे मजबूत थर्मल कंडक्टिविटी मटेरियल के साथ सबसे विशाल 39,606 वर्ग मिलीमीटर का स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग एरिया और 9 लेयर की हीट डिसीपेशन संरचना है। रेसिंग स्ट्राईप डिज़ाईन से प्रेरित, रियलमी जीटी नियो 3 में परफॉर्मेंस और स्पीड, दोनों हैं, और यह उद्योग के अग्रणी एजी ग्लास प्रोसेस द्वारा बनाया गया है, जो लाईट की रिफ्लेक्शन दर को 8 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर देता है, जिससे सुकूनभरा, आनंददायक और आरामदायक अहसास मिलता है। रियलमी जीटी नियो 3 में सोनी के फ्लैगशिप सेंसर आईएमएक्स766 के साथ वाईड एंगल ट्रिपल कैमरा लगा है, जिसमें 119 डिग्री का अल्ट्रा वाईड-एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा, और 4सेमी. का मैक्रो कैमरा प्रोलाईट इमेजिंग टेक्नॉलॉजी और ट्रेंडी फंक्शंस स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड के साथ है। इसमें नई जनरेशन की सीओपी पैकेजिंग प्रक्रिया के साथ 120 हटर््ज़ के एमोलेड अल्ट्रा स्मूथ, 10-बिट कलर डिस्प्ले के साथ 94.2 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और सबसे बड़ा डिस्प्ले है। दुनिया की पहली वायरलेस बर्स्ट टेक्नॉलॉजी के साथ रियलमी जीटी नियो 3 में एंटिना ऐरे मैट्रिक्स सिस्टम है, जो एंटिना रिसोर्सेज़ में ब्लूटूथ और वाईफाई साथ-साथ चलने में होने वाली मुश्किल को दूर करता है। इस स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस ड्युअल स्टीरियो स्पीकर हैं, जो साउंड का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करते हैं। जीटी मोड 3.0 को रिफ्रेश रेट एवं टच सैंपलिंग रेट में जबरदस्त बूस्ट देकर ज्यादा स्मूथ और रिस्पॉन्सिव गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved