• img-fluid

    Realme ने लॉन्‍च किया अपना दमदार स्‍मार्टफोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

  • April 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने Narzo N सीरीज के पहले फोन Realme Narzo N55 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 12 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 33 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग (fast charging) का सपोर्ट मिलता है।

    Realme Narzo N55 की कीमत
    फोन को दो कलर ऑप्शन प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन भारत (India) में दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। फोन को 18 अप्रैल से कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। Realme कल यानी 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे Amazon और Realme वेबसाइटों पर 1,000 रुपये तक की छूट के साथ Narzo N55 की विशेष फ्लैश बिक्री कर रहा है।


    Realme Narzo N55 की स्पेसिफिकेशन
    Narzo N सीरीज के पहले फोन Realme Narzo N55 को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें (1080X2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 90Hz, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट दिया गया है।

    Realme Narzo N55 में 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के साथ भी कंपनी ने मिनी कैप्सूल फीचर दिया है, जो iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड जैसे काम करता है। मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी ,डाटा उपयोग और कुछ फिटनेस संबंधी डाटा को भी डिस्प्ले करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

    Realme Narzo N55 का कैमरा
    नारजो एन55 के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप (dual rear camera setup) मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पैक किया गया है।

    Realme Narzo N55 की बैटरी
    नारजो एन55 को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो 33 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के साथ कंपनी ने चार्जर भी दिया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया है।

    Share:

    आदिवासी महिलाओं को TMC छोड़ने पर कराई दंडवत परिक्रमा, NCST ने जांच के दिए आदेश

    Thu Apr 13 , 2023
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आदिवासी महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने जांच शुरू कर दी है। एनसीएसटी ने पश्चिम बंगाल पुलिस को एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उनसे तथ्य और एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved