• img-fluid

    Realme जल्‍द लेकर आ रही अपना ये नया फोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • September 12, 2021

    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्‍द ही अपने नए Realme GT Neo 2 फोन को लॉन्‍च कर सकती है । इस डिवाइस का टीजर जारी हो चुका है। अब इसे गीकबेंच (Geekbench) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर के साथ-साथ लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। इससे पहले भी रियलमी जीटी निओ 2 स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनसे कैमरा और डिस्प्ले की जानकारी मिली थी। इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह हैंडसेट 64MP कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा।

    Realme GT Neo 2 की संभावित कीमत
    Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। साथ ही इसे कई वेबसाइट पर देखा जा चुका है। इन सभी में दावा किया गया है कि इस फोन की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक Realme GT Neo 2 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।


    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3370 के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी जीटी निओ 2 में Snapdragon 870 चिपसेट और 12GB की रैम दी जा सकती है। इसके साथ ही यूजर को फोन में Android 11 का अपडेट मिलेगा। इस फोन को सितंबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इस डिवाइस को वेबसाइट पर सिंगल कोर में 4,678 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 12,690 प्वाइंट मिले हैं।

    Realme GT Neo 2 के अन्य फीचर
    अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद होगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा रियलमी जीटी निओ 2 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    Share:

    दिसंबर से शुरू हो सकता है RBI की डिजिटल करेंसी का ट्रायल

    Sun Sep 12 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) इस साल के अंत तक अपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) (Central Bank Digital Currency (CBDC)) का ट्रायल शुरू कर सकता है। माना जा रहा है की वर्चुअल करेंसी मार्केट में मौजूद जोखिम को देखते हुए आरबीआई किसी भी तरह की हड़बड़ी नहीं करना चाहता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved