स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Realme Narzo 50A स्मार्टफोन को सितंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में एक नए मॉडल की जानकारी सामने आई है जिसका नाम Realme Narzo 50A Prime होगा। इसके अलावा, Realme C सीरीज़ का भी एक फोन सामने आया है, जिसका नाम Realme C35 है। आपको बता दें, Realme Narzo 50 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत में नवंबर महीने में लॉन्च की जाएगी, जिसमें Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50 Pro और Realme Narzo 50 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे।
Paras Guglani नामक टिप्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सोर्स कोड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने खुलासा किया है कि मॉडल नंबर RMX3511 और RMX3516 के साथ नए Realme फोन जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। इन फोन का नाम क्रमश: Realme C35 और Realme Narzo 50A Prime हो सकता है। इसके अलावा एक अन्य Realme फोन के मॉडल नंबर RMX3251 की जानकारी ट्वीट के जरिए सामने आई है, लेकिन इसका नाम क्या होगा फिलहाल इस संबंध में कोई स्पष्टता नहीं है।
आपको बता दें, मॉडल नंबर RMX3511 और RMX3516 इससे पहले Eurasian Economic Commission (EEC) डेटाबेस पर स्पॉट किए गए थे।
अटकलें लगाई जा रही है कि इन दोनों मॉडल नंबर की समानताएं यह इशारा करती है कि इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स काफी समान हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved