नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन मार्केट में फास्ट चार्जिंग को लेकर होड़ मची हुई है। तमाम टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने गैजेट को फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर रही हैं। अब तो मार्केट में ऐसे भी फोन उपलब्ध हो गए हैं जो 20 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते हैं। अब इस फास्ट चार्जिंग की दुनिया को Realme एक नए लेवल पर ले जा रही है। वैसे भी इनोवेशन के लिए Realme को जाना जाता है। Realme GT Neo 5 को 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme ने कहा है कि प्रोडक्ट के साथ 200W की पावर रेटिंग मिलेगी और 1600 से अधिक बार चार्ज किया जा सकेगा। 240W वॉट की चार्जिंग टेक्नोलॉजी 85 डिग्री तापमान और 85% नमी के साथ काम करेगी। Realme GT Neo 3 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 150W की फास्ट चार्जिंग है और यह फोन इस वक्त सबसे फास्ट चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। Realme GT Neo 3 के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की चार्जिंग दी गई है।
Realme GT Neo 5 की संभावित स्पेसिफिकेशन
Realme की लॉन्चिंग इसी साल फरवरी में होने की उम्मीद है। 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। Realme GT Neo 5 में 13 इनबिल्ट टेंपरेचर सेंसर होगा। इसके अलावा PS3 फायर प्रोटेक्शन डिजाइन मिलेगी। इस 240W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी डुअल GaN mini चार्जिंग एडाप्टर के साथ आएगी।
इसके साथ 12A का चार्जिंग केबल मिलेगा जो 21AWG पतला होगा। कंपनी के बयान के मुताबिक इस फास्ट चार्जिंग का बैटरी की लाइफ पर कोई असर नहीं होगा। फोन में 6.7 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved