नई दिल्ली (New Delhi)। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 18 मई को भारत में Narzo सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ब्रांड ने Realme Narzo N53 को आधिकारिक रूप से टीज कर दिया है. फोन के स्पेसिफिकेशन्स की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसका डिजाइन सामने आ चुका है.
इससे पहले कंपनी ने Narzo सीरीज में एक और फोन- Narzo N55 लॉन्च किया था. इस हैंडसेट की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. Realme Narzo N53 में कंपनी का फोकस लो बजट में अच्छी कैमरा क्वालिटी देना होगा.
कितनी होगी कीमत?
कंपनी की मानें तो ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस होगा. नाम और नंबर के हिसाब से साफ है कि ये फोन Narzo N55 से नीचे के सेगमेंट में आएगा. यानी कंपनी इसे 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ब्रांड ने इस स्मार्टफोन की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें फोन के गोल्डेन कलर वेरिएंट को दिखाया गया है.
रियर कैमरा मॉड्यूल में तीन कट-आउट हैं, जिसमें दो कैमरा और एक LED फ्लैश लाइट होगी. हालांकि, देखने में ऐसा लगता है जैसे तीनों ही कैमरे हैं. वॉल्यूम और पावर बटन दोनों ही राइड साइड में मिलेंगे.
क्या हो सकते हैं फीचर्स?
पावर बटन पर ही कंपनी फिंगरप्रिंट सेंसर (company fingerprint sensor) देगी. टिप्स्टर्स की मानें तो फोन 6GB तक RAM ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है. साथ ही इसमें वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलेगा. हैंडसेट 33W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. कंपनी फोन के साथ चार्जर भी रिटेल बॉक्स मेें दे सकती है.
फोन के स्पेसिफिकेशन्स कुछ हद तक Narzo N55 से मिलती हैं. N55 में भी 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग दी गई है. कंपनी की मानें तो ये उनकी Narzo सीरीज का सबसे पतला फोन होगा. Realme ने इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. स्मार्टफोन भारत में 18 मई को लॉन्च होगा. इसकी सेल Amazon पर होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved