डेस्क: रियलमी (Realme) नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है, जिसका नाम रियलमी जीटी नियो 3 (Realme GT Neo3) होगा. इस फोन में 150W का सुपरफास्ट चार्जिंग सिस्टम (150W Superfast charger) मिलेगा, जो सिर्फ 12 मिनट में स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा. बताते चलें कि इस साल कई कंपनियां फास्ट चार्जिंग पर फोकस करने वाली हैं. बीते साल के मध्य से दौरान जानकारी आई थी कि कई कंपनियां 200W के फास्ट चार्जिंग पर काम कर रही हैं.
इस साल की शुरुआत में ही भारत में रेडमी ने अपने हाईपर चार्जर को पेश किया था, जो 120W के चार्जर के साथ आता है और अब कई कंपनियां इससे भी एडवांस और फास्ट चार्जर लाने की योजना बना रही हैं. इसमें में अगला फास्ट चार्जर रियलमी द्वारा पेश किया जा सकता है, जिसके संकेत हाल ही में कंपनी द्वारा शेयर किया जा चुका है.
दरअसल, हाल में रियलमी के दो स्मार्टफोन टीना सर्टिफिकेशन पर RMX3560 और RMX3562 नंबर के साथ लिस्टेड पाया गया है. यह दोनों ही मोबाइल फोन रियलमी जीटी नियो 3 सीरीज की ओर संकेत करते हैं. जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने इन मोबाइल फोन की बैटरी का खुलासा किया है, जिसमें 4500 एमएएच की बैटरी और 50000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो संभवतः RMX3560 और RMX3562 मॉडल्स में नजर आएंगे.
रियलमी के अपकमिंग फोन में होंगा सबसे फास्ट चार्जर
पुरानी जानकारी के मुताबिक, 150W के फास्ट चार्जर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा. टिप्स्टर के दावे के मुताबिक, 4500 एमएएच की बैटरी सिर्फ 12 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. जबकि 5000 एमएएच की बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा, जो रियलमी जीटी नियो 3 के साथ आएगा. कंपनी भी संकेत दे चुकी कि 28 फरवरी से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 के दौरान इसे पेश किया जा सकता है.
Realme GT Neo3 के संभावित स्पेसिफिकेशन
रियलमी जीटी नियो 3 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके सेंटर में पंच होल कटआउट दिया गया है. इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ सपोर्ट कर सकता है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें 12 जीबी रैम के साथ दस्तक देगा. साथ ही इसमें 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकतती है. बैक साइट पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved