• img-fluid

    65W फास्‍ट चार्जिंग के साथ भारत में आ गया Realme GT2 Pro फोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

  • April 07, 2022

    नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए स्‍मार्टफोन Realme GT2 Pro को इंडिया में लॉन्‍च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप है और स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने सबसे पहले इस डिवाइस को अपने होम मार्केट यानी चीन में पेश किया था। पिछले महीने इसे यूरोप के मार्केट्स में लॉन्‍च किया गया था। Realme GT2 Pro में डिजाइन से लेकर डिस्‍प्‍ले तक कई खूबियां हैं। यह दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है, जिसमें बायोपॉलिमर का इस्‍तेमाल हुआ है। इससे फोन में पेपर लुक आता है। कार्बन उत्‍सर्जन को जीरो करने के लिए रियलमी ने यह कोशिश की है।

    Realme GT2 Pro की कीमत और उपलब्‍धता
    Realme GT2 Pro दो वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज मॉडल के दाम 49,999 रुपये हैं। 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है। यह तीन कलर्स- स्टील ब्लैक, पेपर वाइट और पेपर ग्रीन में आता है। Realme GT2 Pro की फर्स्‍ट सेल 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर होगी। खरीदारों को 4,999 रुपये की Realme Watch S फ्री मिलेगी। इसके अलावा, HDFC डेबिट/क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्‍शन पर 5,000 रुपये का फ्लैट इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जाएगा। यही ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्‍शन पर भी है।



    Realme GT2 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
    जैसा कि हमने आपको बताया Realme GT2 Pro में बायोपॉलिमर का इस्‍तेमाल हुआ है। यह फोन के बैक साइड को पेपर फील देता है। कंपनी साल 2025 तक अपने कॉर्पोरेट ऑपरेशंस में जीरो कार्बन उत्सर्जन चाहती है। Realme GT2 Pro उसी लक्ष्‍य की एक कड़ी है। फोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले है, जिसे गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस से प्रोटेक्‍ट किया गया है। QHD+ AMOLED पंच-होल डिस्‍प्‍ले में LTPO 2.0 तकनीक इस्‍तेमाल हुई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्‍प्‍ले में 1400 निट्स की ब्राइटनेस और 100 फीसदी DCI-P3 कलर गैमेट मिलता है।

    स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस Realme GT2 Pro में एड्रेनो 730 GPU का सपोर्ट है। यह 12GB तक LPDDR55 रैम के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है, जिस पर Realme UI 3.0 की लेयर है।

    Realme GT2 Pro में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है, जिसमें Sony IMX766 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो 150 डिग्री के FOV को कवर करता है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का माइक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है, जो 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से 1080p रेजॉलूशन में वीडियो बना सकता है।

    इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 65 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि बैटरी 33 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ Wi-Fi 802.11ax, ब्‍लूटूथ 5.2, GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की भी खूबियां हैं। 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है। एसडी कार्ड स्‍लॉट भी है। डुअल स्‍पीकर से लैस यह स्‍मार्टफोन डॉल्‍बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। बयोमैट्रिक सिक्‍योरिटी के लिए इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन का वजन 189 ग्राम है।

    Share:

    मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा OnePlus का ये धांसू फोन, धमाकेदार फीचर्स के साथ मिलेंगा बहुत कुछ

    Thu Apr 7 , 2022
    नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक‍ डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus कई नॉर्ड ब्रांड के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है. हाल की रिपोर्टों से पता चला है कि कंपनी आने वाले महीनों में तीन नॉर्ड मॉडल, जैसे नॉर्ड 2 टी, नॉर्ड सीई 2 लाइट और नॉर्ड 3 लॉन्च करेगी. PC Mag ने Nord N20 5G […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved