नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने दमदार Realme GT Neo2 स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है। इससे पुष्टि हो गई है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन, Snapdragon 870 प्रोसेसर और 12GB रैम मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 65W अल्ट्रा फास्ट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करने वाली बैटरी और लेटेस्ट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि Realme GT Neo2 स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था।
Realme GT Neo2 का टीजर
रियलमी जीटी निओ 2 स्मार्टफोन का टीजर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव है। इससे जानकारी मिली है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। हालांकि, इस टीजर से फोन की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।
Realme GT Neo2 स्मार्टफोन फीचर्स
Realme GT Neo2 स्मार्टफोन 6.62 इंच के फुल एचडी प्लस ई4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें Corning Gorilla Glass5 ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 870 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है लैस
Realme GT Neo2 में शानदार फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन लेंस 64MP का है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
Realme GT Neo2 की संभावित कीमत
Realme GT Neo2 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 30,800 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) रखी गई है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस डिवाइस की भारतीय बाजार में 25,000 से 30,000 रुपये के बीच शुरुआती कीमत रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रियलमी जीटी निओ 2 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved