नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है । अब कंपनी ने Realme GT Neo 3 की भारत (India) में लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। Realme GT Neo 3 को भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। Realme GT Neo 3 की लॉन्चिंग के साथ ही 150W की चार्जिंग को लेकर भी पुष्टि की गई है। Realme GT Neo 3 दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जिसके साथ 150w की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। Realme GT Neo 3 को भारत में 80W की चार्जिंग वाले वेरियंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो Realme GT Neo 3 में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस होगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के साथ मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
जहां तक कैमरे का सवाल है तो Realme GT Neo 3 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होगा। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा और तीसरे लेंस के रूप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Realme GT Neo 3 में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 150W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। दूसरे वेरियंट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
बता दें कि Realme GT Neo 3 को चीन में 1,999 चीनी युआन यानी करीब 24,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। चीन में Realme GT Neo 3 को पर्पल, ग्रे और सिल्वर कलर में पेश किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved