• img-fluid

    Realme GT Master Edition फोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, कीमत, फीचर्स व डिजाइन लीक

  • July 06, 2021


    Realme GT Master Edition की कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी कुछ लीक रेंडर्स के जरिए सामने आई है। यह स्मार्टफोन तीन फिनिश में आ सकते हैं, जिसमें फॉक्स लैदर बैक के साथ यूनिक पैटर्न शामिल है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और प्रीमियम लुक शामिल है। इस स्मार्टफोन में कंपनी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दे सकती है। इन सब के अलावा, फोन की यूरोपियन कीमत की भी जानकारी सार्वजनिक की गई है।

    Realme GT Master Edition लीक्‍ड डिजाइन
    91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 399 (लगभग 35,200 रुपये) हो सकती है। जबकि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत UR 449 (लगभग 39,600 रुपये) होगी। फोन के एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का भी उल्लेख किया गया है, जिसकी कीमत EUR 349 (लगभग 30,700 रुपये) होगी। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे कैंसल कर दिया गया है।

    Realme GT Master Edition फोन लीक्‍ड कीमत
    टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (aka @OnLeaks) ने 91Mobiles के कॉलेब्रेशन में साझा किए रेंडर्स के अनुसार, Realme GT Master Edition स्मार्टफोन तीन फिनिश के साथ आ सकता है, ब्लैक, व्हाइट और स्पेशल एडिशन जो कि यूनिक पैटर्न के साथ फॉक्स लैदर फिनिश में आता है। कथित रूप से तीसरे वर्ज़न का डिज़ाइन जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukusawa के कॉलेब्रेशन में किया गया है। इस फ्लैगशिप फोन में एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ सेल्फी के लिए टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होल-पंच कटआउट मौजूद होगा। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि आयतकार मॉड्यूल में स्थित होगा। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और बॉटम में स्पीकर मौजूद होगा।



    Realme GT Master Edition लीक्‍ड फीचर्स
    Realme GT Master Edition को लेकर दावा किया गया है कि यह एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 5जी प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले होगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मौजूद होगा।

    Realme GT Master Edition ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसके साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा और इसके साथ 13 मेगापिक्सल का व 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया जाएगा। साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की हो सकती है, इसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग क्षमता होगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है और यह फोन 8mm मोटा होगा और 174 ग्राम पतला।

    Share:

    नाइजीरिया में हमलावरों ने बोर्डिंग स्कूल के 140 छात्रों का किया अपहरण

    Tue Jul 6 , 2021
    अबुजा। उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया(North West Nigeria) में बंदूकधारियों(gunmen) ने सोमवार को एक बोर्डिंग स्कूल के 140 छात्रों का अपहरण (140 students kidnapped) कर लिया। स्कूल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि यहां हथियारबंद हमलावर अक्सर गांवों पर हमला करते हैं और लूटपाट करते हैं। इससे पहले वो फिरौती के लिए जानवरों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved