लंबें समय से खबरे आ रही है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपने शानदार दमदार स्मार्टफोन Realme GT 5G जल्द ही लांच होगा इसी के साथ ही लॉन्च से पहले फोन की कीमत को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीज़ कर दिया गया है। यह फ्लैगशिप रियलमी फोन कंपनी का पहला मॉडल होगा जो कि टॉप-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। Realme के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने खुलासा किया है कि रेगुलर मॉडल के अलावा, Realme GT 5G का एक स्पेशल लेदर वेरिएंट भी पेश किया जाएगा जिसका नाम कथित रूप से Realme GT 5G Bumblebee मॉडल होगा। एग्जिक्यूटिव ने कुछ तस्वीरों व वीडियो की मदद से नए वेरिएंट की झलक दिखाई है।
Realme GT 5G स्मार्टफोन कीमत
Realme वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीज़र तस्वीर साझा की है, जिसके माध्यम से खुलासा होता है कि Realme GT 5G की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,700 रुपये) होगी। यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत हो सकती है, यह कीमत Mi 11 और Vivo X60 Pro+ से कम है, जो कि चीन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ क्रमश: CNY 3,999 (लगभग 44,900 रुपये) और CNY 4,998 (लगभग 56,100 रुपये) में लॉन्च हुए थे।
Xu ने वीबो पर टीज़र वीडियो भी साझा किया है, जिसमें Realme GT 5G फोन का यैलो कलर ऑप्शन देखने को मिला है जिसके पिछले हिस्से पर ब्लैक स्ट्राइप और लेदर फिनिश देखी जा सकती है। अनुवाद के मुताबिक वीबो पोस्ट में संकेत मिलते हैं कि नए मॉडल का नाम Realme GT Ares Special Edition-Dawn हो सकता है। इसके साथ रेगुलर रियलमी जीटी 5जी मॉडल पेश किया जाएगा, जिसके पिछले हिस्से पर ग्लास फिनिश होगा।
स्पेशल एडिशन रियलमी जीटी 5जी फोन का लुक देखने में इसके रेगुलर मॉडल जैसा ही है, बस फोन के पिछले हिस्से में मौजूद लैदर फिनिश ही अलग है।
पुराने टीज़र के मुताबिक Realme GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसके साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। Realme ने रियलमी जीटी 5जी के चीन लॉन्च के लिए 4 मार्च को लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी इस लॉन्च इवेंट में नए Internet of Things (IoT) डिवाइस को भी पेश कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved