img-fluid

Realme GT 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरे और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च, जानें अन्‍य खूबी व कीमत

June 16, 2021


स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Realme GT 5G स्मार्टफोन को मंगलवार को ग्लोबली वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। यह नया रियलमी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम वेरिएंट और 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। रियलमी जीटी फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसमें डॉल्बी अटॉमस ऑडियो, 64 मेगापिक्सल प्राइमी कैमरा और स्टैनलेस स्टिल-मेड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। कंपनी ने Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 की ग्लोबल कीमतों का भी ऐलान कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने पहले टैबलेट और लैपटॉप को भी टीज़ कर दिया है, जिनके नाम Realme Pad और Realme Book होंगे।

Realme GT 5G फोन कीमत व उपलब्‍धता
Realme GT 5G की कीमत EUR 449 (लगभग 39,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 53,200 रुपये) है। रियलमी जीटी 5जी फोन की सेल चुनिंदा देशों में शुरू होगी, जिसमें पोलैंड, रूस, स्पेन और थाईलैंड जैसी मार्केट्स शामिल हैं। इस फोन में आपको डैशिंग ब्लू, डैशिंग सिल्वर और डैशिंग यैलो (वैगन लैदर) कलर ऑप्शन मिलेंगे।



ऑफर्स की बात करें, तो Realme GT 5G फोन पर जल्द खरीदने पर 21 जून से 25 जून के बीच फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट EUR 369 (लगभग 32,800 रुपये) में खरीदने को मिलेगा। वहीं, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट Amazon Prime Day सेल के दौरान 21 जून से 22 जून के बीच यूरोप और अन्य क्षेत्रों में EUR 499 (लगभग 44,300 रुपये) में खरीदने को मिलेगा। Realme GT 5G के भारत लॉन्च की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

Realme GT 5G की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग 32,100 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन में एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,800 रुपये) है।

Realme GT 5G फोन खास फीचर्स
Realme GT 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। इसके अलावा स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है।

कनेक्टिविटी
Realme GT 5G फोन की स्टोरेज 256GB UFS 3.1 की है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन 8.4mm मोटा और 186 ग्राम भारी है।

मिलेगा दमदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Realme GT 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Share:

जर्मन वैज्ञानिकों की ये कोरोना रिसर्च झूठी, भारतीय scientists ने किया खुलासा

Wed Jun 16 , 2021
भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) ने हाल ही में जर्मनी के उस शोध को झूठा साबित कर दिया है, जिसमें यह कहा गया था कि भारत के लोगों में निएंडरथल मानव के जीन्स हैं, इसलिए यहां कोरोना से ज्यादा तबाही होगी. जबकि, ऐसा नहीं है. भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया (South Asia) में निएंडरथल मानव के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved