मुंबई (Mumbai)। भारत के सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन सेवा प्रदाता रियलमी (Realme) ने आज रियलमी 12 सीरीज 5जी (5G) पेश की है। रियलमी 12 सीरीज 5जी (Realme ने 5G) सीरीज में दो शानदार स्मार्टफोन- रियलमी 12$ 5जी और रियलमी 12 5जी लॉन्च किए गए हैं यह रियलमी के सफर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जो इसकी मेक इट रियल और ब्रांड की एक रिफ्रेश्ड पहचान के अनुरूप है जो यव यूजर्स की जरूरतों से मेल खाती है।
मीडियाटेक इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग और कम्युनिकेशन अनुज सिद्धार्थ ने कहा मेनस्ट्रीम से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट तक सभी स्मार्टफोन को पॉवर मीडियाटेक से मिलती है मीडियाटेक डाइमेंसिटी द्वारा पॉवर्ड नई रियलमी 12 सीरीज 5जी के लिए रियलमी के साथ हमारे सहयोग द्वारा हम अपना ध्यान शानदार टेक्नोलॉजी हर किसी के हाथों में पहुँचाने पर केंद्रित कर रहे हैं मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 द्वारा पॉवर्ड रियलमी 12$ 5जी में मीडियाटेक मीराविजन डिस्प्ले और वीडियो एन्हांसमेंट, एआई-पॉवर्ड कैमरा, 5जी अल्ट्रासेव, ड्युअल 5जी सिम, बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस और मीडियाटेक हाइपरइंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ स्मूथ गेमिंग अनुभव हैं इसके अलावा हम अपने मौजूदा सहयोग को मजबूत बनाने और नई प्रगति की ओर बढ़ने के लिए आशान्वित हैं।”
मिड-रेंज स्मार्टफोन के मानक बढ़ाते हुए और प्लस अनुभव प्रदान करते हुए रियलमी 12$ 5जी एक विशेष स्मार्टफोन है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, 2एक्स इन-सेंसर जूम और सिनेमैटिक 2एक्स पोर्ट्रेट मोड के साथ सेगमेंट का पहला 50 मेगापिक्सल का सोनी लाइट-600 मुख्य कैमरा दिया गया है जो बहुत ही स्पष्ट डीएसएलआर जैसा पोर्ट्रेट कैप्चर करने में सक्षम है इसका 112° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16मेगापिक्सल एचडी सेल्फी कैमरा शानदार सेल्फी लेता है। इसमें 120हर्ट्ज का अल्ट्रा-स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले और 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग दी गई है यह स्मार्टफोन लंबे समय तक चले इसके लिए इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज और डायनामिक रैम तथा आईपी54 डस्ट एवं वाटर रेजिस्टेंस जैसी शानदार विशेषताएं भी हैं यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। रियलमी 12$ 5जी पायोनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज में दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी़128जीबी, 20999 रुपये में और 8जीबी़256जीबी 21999 रुपये में उपलब्ध होगा। 8जीबी़256जीबी वैरिएंट रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई और 1000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ मिलेगा। मेनलाइन चैनलों से यह स्मार्टफोन खरीदने पर इसके साथ 3998 रुपये मूल्य का रियलमी बड्स टी300 मिलेगा। 8जीबी़128जीबी वैरिएंट पर बैंक ऑफर में 2000 रुपये तक की छूट और रियलमी.कॉम एवं फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपये का मूल्य ऑफर मिलेगा। इसके अलावा, रियलमी.कॉम पर 9 महीने तक की और फ्लिपकार्ट पर 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी मिलेगा।
दूसरी ओर जबरदस्त फीचर्स के साथ रियलमी 12 5जी में शानदार इमेजेस के लिए 108 मेगापिक्सल का 3एक्स जूम पोर्ट्रेट कैमरा है। इसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100़ 5जी चिपसेट और हाई कलर डिस्प्ले के साथ 6.72-इंच एफएचडी़ सनलाइट डिस्प्ले लगा है, जो जीवंत एवं स्पष्ट व्यू प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 45वॉट सुपरवूक चार्ज और 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी भी है। इसकी अन्य विशेषताओं में ड्युअल स्टीरियो स्पीकर, सुगम परफॉर्मेंस के लिए विशाल मेमोरी 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बायोमेट्रिक पहचान के लिए एक डायनामिक बटन और एक राइडिंग मोड शामिल हैं। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 भी है, जो पानी और बारीक कणों से सुरक्षा प्रदान करता है। रियलमी 12 5जी एंड्रॉइड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। यह स्मार्टफोन ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में दो स्टोरेज वैरिएंट 6जीबी़128जीबी में 16999 रुपये और 8जीबी़128जीबी में 17999 रुपये में उपलब्ध होगा। 8जीबी़128जीबी वैरिएंट पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर और रियलमी.कॉम पर 9 महीने तक एवं फ्लिपकार्ट पर 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी मिलेगा। मेनलाइन चौनलों से यह स्मार्टफोन खरीदने पर इसके साथ 2998 रुपये मूल्य का रियलमी बड्स वायरलेस 3 मिलेगा। 6जीबी़128जीबी वैरिएंट रियलमी.कॉम पर 9 महीने तक और फ्लिपकार्ट पर 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई और 2000 रुपये के कूपन के साथ मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved