Realme C21Y स्मार्टफोन कथित रूप से NBTC और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जिससे फोन के तुरंत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। यह फोन Realme C21 सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसमें फिलहाल केवल एक Realme C21 स्मार्टफोन शामिल है जो कि मार्च महीने में मलेशिया में लॉन्च हुआ था। फिलहाल रियलमी सी21वाई स्मार्टफोन से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी सामने आई है और कंपनी ने भी इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। लिस्टिंग में दिखता है कि इस फोन का मॉडल नंबर RMX3261 होगा, जो कि इससे पहले यूएस एफसीसी लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ था।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Realme C21Y फोन NBTC और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। हालांकि, इन दो लिस्टिंग से फोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं होता है। लिस्टिंग में रियलमी सी21वाई फोन मॉडल नंबर RMX3261 के साथ लिस्ट हुआ है। इन लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलते हैं कि रियलमी सी21वाई फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि Realme C21 फोन मार्च महीने में मलेशिया में लॉन्च किया गया था और उसके बाद अप्रैल में इसे भारत लाया गया।
एफसीसी लिस्टिंग को सबसे पहले 91Mobiles द्वारा स्पॉट किया गया था और पब्लिकेशन ने यह उल्लेख किया है कि यह यह मॉडल नंबर इससे पहले IMEI database, TKDN certification, Sertifikasi, Bureau of Indian Standards (BIS) और Indonesia Telecom वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। बीआईएस लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि रियलमी सी21वाई फोन भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है।
जैसे कि हमने पहले बताया रियलमी ने फिलहाल Realme C21Y स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है और फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि यह फोन कब लॉन्च होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved