img-fluid

तीन कैमरों वाले Realme C21 स्‍मार्टफोन की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत व फीचर्स

April 14, 2021

Realme C21 पिछले हफ्ते गुरुवार को लॉन्च किया गया था। वहीं अब Realme C21 की पहली सेल आज यानी 14 अप्रैल को होने जा रही है। सेल Flipkart और Realme.com पर आयोजित होगी। Realme C21 में MediaTek का Helio G35 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन की कीमत के लिहाज से यह प्रोसेसर अच्छा है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल सेंसर से लैस आता है। बैटरी इस फोन की जान है, क्योंकि कंपनी ने इस बजट फोन में 5,000mAh क्षमता की बैटरी है। आइए Realme C21 के बारे में सब कुछ जानते हैं।

Realme C21 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता
Realme C21 स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प दिया जाता है, साथ ही फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। फोन को क्रोस ब्लैक और क्रोस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जैसा कि हमने बताया रियलमी सी21 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी। फोन को ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है।



Realme C21 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (features)
Realme C21 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी LPDDR4x रैम मिलता है। स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है, जिसको माइक्रो एससडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए/जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर्स में एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Realme C21 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें आपको दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट स्थित है। इसके अलावा फोन का डायमेंशन 165.2×76.4×8.9mm और भार 190 ग्राम है।

Share:

एक बार फिर परिवार के साथ देख सकेंगे Ramayana, जानिए कब से और कहां

Wed Apr 14 , 2021
नई दिल्ली। रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayana) पिछले साल छोटे पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब एक बार फिर स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रही है। इस शो को फिर से टेलीकास्ट किया जाएगा ताकि लोगों को इस आंशिक लॉकडाउन में अपने घरों के अंदर रहने में मदद मिल सके और कोरोना वायरस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved