• img-fluid

    Realme C20A स्‍मार्टफोन जल्‍द देगा दस्‍तक, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

  • May 05, 2021

    Realme जल्द ही अपनी C सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, इस फोन का नाम Realme C20A होगा। कंपनी बांग्लादेश ने खुद यह ऐलान अपने फेसबुक पेज के माध्यम से किया है। बता दें, रियलमी सी सीरीज़ के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Realme C20, Realme C21 और Realme C25 जैसे फोन्स शामिल है। वहीं, अब जल्द ही इस रेंज में नया रियलमी सी20ए स्मार्टफोन शामिल हो सकता है, जिसको कंपनी ने टीज़ कर शुरू कर दिया है। कंपनी ने फेसबुक पेज के माध्यम से फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्रदान की है।

    Realme Bangladesh फेसबुक पेज पर एक पोस्टर साझा किया गया है, जिसके माध्यम से जानकारी मिलती है कि कंपनी जल्द ही Realme C20A नाम का फोन पेश करने जा रही है। इस पोस्टर में ‘Coming Soon’ के साथ फोन के नाम Realme C20A का आधिकारिक ऐलान किया गया है। इसके अलावा, पोस्ट में कंपनी ने कैप्शन के जरिए जानकारी दी है कि यह फोन 5,000 एमएएच बैटरी व 6.5 इंच बड़े डिस्प्ले से लैस होगा। बता दें, यह फीचर्स Realme C20 स्मार्टफोन में भी मौजूद हैं।

    कंपनी ने फोन लॉन्च का खुलासा करते हुए बताया है कि यह फोन ईद के अवसर पर दस्तक देगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन 12 मई को लॉन्च किया जा सकता है। फोन की बैटरी, डिस्प्ले और लॉन्च के अलावा फिलहाल इस हैंडसेट से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इससे भी पर्दा उठा दिया जाएगा।

    रियलमी सी20ए फोन के डिस्प्ले व बैटरी की जानकारी रियलमी सी20 से मिलती है। ऐसे में हो सकता है कि इसके बाकि स्पेसिफिकेशन भी सी20 फोन से मेल खाते हों।



    Realme C20 फोन फीचर्स
    Realme C20 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी LPDDR4x रैम मिलता है। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

    स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 32 जीबी स्टोरेज है, जिसके माइक्रो एससडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए/जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन का डायमेंशन 165.2×76.4×8.9mm और भार 190 ग्राम है।

    Share:

    Asus भारत में जल्‍द ही पेश कर सकती है ये जबरदस्‍त स्‍मार्टफोन, BIS सर्टिफिकेशन पर दिखा

    Wed May 5 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कपंनी Asus अपने लेटेस्‍ट Asus ZenFone 8 Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसका संकेत कथित ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) प्लेटफॉर्म लिस्टिंग से मिला है। यह स्मार्टफोन Asus ZenFone 8 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है, जिसमें ZenFone 8 Mini और वनीला ZenFone 8 स्मार्टफोन शामिल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved