• img-fluid

    Realme C20 स्‍मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लांच, इतनी है कीमत

  • January 23, 2021


    Realme C20 को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल, यह फोन वियतनाम में लॉन्च हुआ है, जो कि एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन के साथ काफी सस्ते दाम में पेश किया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 5,000 एमएएच क बैटरी मौजूद है। रियलमी सी20 फोन में 3.5mm ऑडियो जैस और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

    Realme C20 स्‍मार्टफोन कीमत
    नया रियलमी सी20 स्मार्टफोन वियतनाम में लॉन्च हुआ है, जहां इसकी कीमत VND 2,490,000 (लगभग 7,800 रुपये) है। Realme C20 फोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में दस्तक देता है। इस खबर को लिखते वक्त यह साफ नहीं है कि इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं।


    Realme C20 स्‍मर्टफोन फीचर्स
    रियलमी सी20 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलता है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    Realme C20 में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है। इसके अलावा फोन में वर्गाकार आकार का कैमरा मॉड्यूल स्थित है, जिसमें सिंगल कैमरा और फ्लैश को जगह दी गई है। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

    Share:

    Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

    Sat Jan 23 , 2021
    Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को Vivo X60 सीरीज़ के लेटेस्ट फ्लैगशिप के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट भी दिया गया है। वीवो एक्स60 प्रो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved