img-fluid

Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्‍मार्टफोन भारत में इस दिन होंगे लांच, जानें खासियत

April 04, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme द्वारा अपने तीन दमदार Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्मार्टफोन को भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान खुद कंपनी ने किया है। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जाएगा। आपको बता दें, रियलमी सी20 स्मार्टफोन वियतनाम में जनवरी महीने में लॉन्च हुआ था, वहीं रियलमी सी21 और रियलमी सी25 फोन को पिछले महीने क्रमश: मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। इस नई रेंज के प्रीमियम विकल्प होने के नाते Realme C25 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Realme C21 और Realme C20फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्मार्टफोन भारत में 8 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। Realme ने लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए है, वहीं लॉन्च से संबंधित सभी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी सार्वजनिक कर दिया गया है। Flipkart पर भी यह तीनों फोन लिस्ट हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉन्च के बाद यह फोन खरीद के लिए इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।



Realme C20, Realme C21, Realme C25 संभावित कीमत (expected price )
Realme C20, Realme C21और Realme C25 इन तीनों स्मार्टफोन की भारतीय कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, जैसे कि हमने बताया यह फोन अन्य मार्केट में दस्तक दे चुके है, जिनसे इनकी भारतीय कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। रियलमी सी20 स्मार्टफोन वियतनाम में VND 2,490,000 (लगभग 7,900 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था। वहीं, Realme C21 स्मार्टफोन की कीमत मलेशिया में MYR 499 (लगभग 8,880 रुपये) है। Realme C25 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडोनेशिया में IDR 2,299,000 (लगभग 11,600 रुपये) है।

Realme C20 स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Realme C20 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलता है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटो व वीडियो के लिए आपको Realme C20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Realme C21 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Realme C20 की तरह Realme C21 डुअल सिम (नैनो) फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में भी 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए Realme C21 अपने पिछले वर्ज़न Realme C20 की तुलना में अपग्रेड के साथ आता है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें आपको दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, बिल्कुल अपने पिछले वर्ज़न की तरह। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Realme C25 स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Realme C25 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की LPDDR4x रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 लेंस के साथ मौजूद है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। Realme C25 फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Share:

संकट में है यमन के ड्रैगन ब्लड ट्री, जानें क्‍या है खासियत

Sun Apr 4 , 2021
सकोट्रा । प्रकृति की कलाकारियां ऐसी हैं कि हैरानगी का सिलसिला शायद ही कभी खत्म हो। यमन (Yemen) का ‘ड्रैगन ब्लड ट्री’ (Dragon Blood Tree) इसी का एक नूमना है। सकोट्रा द्वीपसमूह (Sakotra Islands) में पाया जाता है यह खास पेड़ जिसका नाम अपने आप में खास है। ये पेड़ 650 साल तक जिंदा रह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved