स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्ट Realme C11 (2021) भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले पिछले महीने Realme C11 (2021) को रूस और फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। Realme C11 (2021) पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके अलावा यह रियलमी का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक या क्वॉलकॉम का नहीं बल्कि Unisoc का प्रोसेसर दिया गया है। Realme C11 (2021) डिजाइन के मामले में काफी हद तक Realme C20 जैसा है।
Realme C11 (2021) की कीमत
Realme C11 (2021) कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 6,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे फिलहाल 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Realme C11 (2021) का कैमरा
इसमें कैमरा सेटअप Realme C20 जैसा ही। Realme C11 (2021) में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme C11 (2021) की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved