लंबे समय से खबरे आ रही है कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme अपने नये लैपटॉप को लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने अपने पहले लैपटॉप Realme Book Slim की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। कंपनी ने मीडिया भेजने शुरू कर दिए हैं। Realme Book Slim की लॉन्चिंग भारत में 18 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे होगी। बता दें कि Realme Book Slim रियलमी बुक सीरीज लैपटॉप का एक मॉडल है। यह भी संभव है कि इस सीरीज के तहत अन्य लैपटॉप मॉडल भी पेश किए जाएं। Realme Book सीरीज के लैपटॉप में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा, इसकी पुष्टि कंपनी ने भी कर दी है। हाल ही में रियलमी भारत और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।
Realme Book Slim में पीसी कनेक्ट नाम से एक स्पेशल फीचर मिलेगा जिसकी मदद से फोन को लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इससे पहले एक टिप्स्टर ने दावा किया था कि Realme Book Slim में 2K डिस्प्ले मिलेगी और डुअल हार्मन कार्डन स्पीकर का सपोर्ट होगा। लैपटॉप स्लिम और हल्का होगा। कंपनी अपने इस अपकमिंग लैपटॉप को गेम चेंजर के तौर पर प्रमोट कर रही है।
Realme Book Slim लैपटॉप संभावित फीचर्स
Realme Book Slim में 16GB रैम के साथ 512GB की PCIe स्टोरेज मिल सकती है. इसके अलावा इसमें डुअल स्पीकर के साथ माइक्रोफोन मिलेगा। कीबोर्ड बैकलाइट सपोर्ट के साथ आ सकती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए पोर्ट, दो USB 3.1 टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा।
Realme Book Slim में 54Whr की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा और लैपटॉप का वजन 1.3 किलोग्राम होगा। Realme Book Slim की कीमत 55,000 रुपये के करीब हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved