img-fluid

5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Realme 9 SE 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

March 10, 2022

नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने भारत में Realme 9 SE 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है, जिसमें Realme 9i, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro प्लस के मौजूदा लाइनअप में एक और डिवाइस शामिल है. Realme 9 SE स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ, ओप्पो समर्थित कंपनी के पास आखिरकार इस लाइनअप में “SE” प्रत्यय वाला एक उपकरण है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि SE का मतलब स्पीड एडिशन है.

Realme 9 SE 5G फोन की भारत में कीमत
Realme 9 SE 5G Starry Glow और Azure Glow कलर ऑप्शन में आता है. 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है. दोनों मॉडल भारत में 14 मार्च से Realme.com, Flipkart और देश भर के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Realme 9 SE 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
Realme 9 के समान, SE मॉडल नई स्टारलाइट टेक्सचर डिज़ाइन भाषा का उपयोग करता है. इसमें DCI-P3 कलर सरगम ​​के साथ 6.6-इंच का फुल HD + IPS डिस्प्ले, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 600nits तक ब्राइटनेस और 144Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है. हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह क्वालकॉम एआई इंजन के साथ भी आता है जो 12 TOPS तक AI प्रदर्शन को सक्षम बनाता है और कम विलंबता में सुधार के लिए वेरिएबल-रेट शेडिंग के साथ स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग की सुविधा देता है.


Realme 9 SE 5G बैटरी
यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ़-द-बॉक्स पर चलता है, जिसके शीर्ष पर कंपनी का अपना Realme UI 3.0 है. डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W डार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है.

Realme 9 SE 5G कैमरा
Realme 9 5G के समान, इसमें भी पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है. इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का स्नैपर है.

Share:

इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बधाई - सीएम केजरीवाल

Thu Mar 10 , 2022
नई दिल्ली । पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) की सफलता (Success) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी के संयोजक (Aam Aadmi Party Convenor) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इंकलाब (Revolution) के लिए पंजाब के लोगों (People of Punjab) को बधाई (Congratulations) दी और कहा कि गोवा (Goa) में दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved