स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने स्मार्टफोन Realme 8 पर भारत में 500 रुपये का कटौती की है। कंपनी ने कहा कि Flipkart से खरीदने पर यह स्मार्टफोन 500 रुपये सस्ता दिया जा रहा है। फोन की कीमत, जो पहले 14,999 थी, अब घटकर 14,499 हो गई है। यह फोन इसी साल मार्च महीने में Realme 8 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। यह ट्रिपल रियर कैमरा और होल-पंच कटआउट सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G95 SoC दिया गया है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है। डिस्काउंट प्राइस के साथ यह फोन Realme India site पर भी लिस्ट किया गया है।
Realme 8 की नई कीमत
Realme ने एक प्रेस रिलीज के द्वारा यह घोषणा की कि फोन का 4GB RAM + 128GB वेरिएंट अब 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसके लॉन्च प्राइस से घटकर 14,499 रुपये में उपलब्ध है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत अब 15,999 की बजाय 15,499 हो गई है और इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत भी 16,999 रुपये से घटकर 16,499 रुपये हो गई है। Realme 8 साइबर ब्लैक व साइबर सिल्वर कलर ऑप्शन्स में आता है। इसकी नई कीमत फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट पर भी अपडेट कर दी गई है। यह डिस्काउंट 14 मई तक ही वैध होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने कंपनी से बात की। हालांकि कोरोना महामारी के चलते लगाई गई बंदिशों को देखते हुए इस फोन की शिपिंग उस क्षेत्र पर निर्भर करती है जहां से इसे ऑर्डर किया जाएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसमें f/1.79 लेंस है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल f/2.25 लेंस है और 119 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर f/2.4 अपर्चर के साथ है और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है जिसमें f/2.4 अपर्चर है। फ्रंट साइड की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है जिसमें f/2.45 अपर्चर लेंस है जिसे होल पंच कटआउट में फिट किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाइ-फाई, 4G, Bluetooth v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB Type-C पोर्ट है। सेंसर्स की बात करें तो इसमें एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, मेग्नेटिक इंडक्शन, एक्सेलरोमीटर और गायरोमीटर आदि सेंसर दिए गए हैं। इसके अंदर इन-डिस्पले फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। पावर के लिए फोन में 30W के डार्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सपोर्टर चार्जर बॉक्स में ही मिल जाता है। आकार में यह फोन 160.6×73.9×7.99mm है और इसका भार 177 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved