• img-fluid

    9 नवंबर को होगी Realme 10 की लॉन्चिंग, कंपनी ने कंफर्म कर दिए ये फीचर्स

  • November 01, 2022

    मुंबई: रियलमी ने अपने रियलमी 10 (Realme 10) फोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन को 9 नवंबर को ग्लोबली पेश किया जाएगा. कंपनी ने ट्विटर के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है, और बताया है कि रियलमी 10 अब तक का सबसे बड़ा गेम चेंजर रियलमी फोन होगा. फोन को ऑनलाइन इवेंट के ज़रिए 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.

    रियलमी ने अपने आने वाले रियलमी 10 के फीचर्स का खुलासा कर दिया है. पता चला है कि रियलमी 10 में मीडियाटेक हीलियो G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें AMOLED डिस्प्ले होगा, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इस फोन में 8जीबी+8जीबी की डायनेमिक रैम मिलेगी.

    Redmi 10 के संभावित फीचर्स
    रेडमी 10 के रियर कैमरे में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है, और साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मिलेगा. फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि सेफ्टी के लिए माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.


    स्मार्टफोन को रियलमी इंडोनेशिया स्टोर पर भी लिस्ट कर दिया गया है, जहां ये 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है. ये फोन क्लैश ब्लैक और रस्ट व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.

    इतनी हो सकती है कीमत
    कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में इसकी कीमत 17,000 से 19,000 रुपये रुपये के बीच हो सकती है. कहा जा रहा है कि ये फोन रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 33W के सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है.

    Share:

    श्रद्धांजलि! टाटा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले भारत के 'स्‍टील मैन' का निधन

    Tue Nov 1 , 2022
    नई दिल्‍ली: टाटा स्‍टील (TATA Steel) के पूर्व एमडी जमशेद जे ईरानी का सोमवार रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्‍होंने अपनी मेहनत से टाटा को स्‍टील की दुनिया का बेताज बादशाह बनाया और उनके इस उल्‍लेखनीय काम के लिए पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया. टाटा कंपनी ने अपने पूर्व एमडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved