• img-fluid

    108 MP कैमरे के साथ भारत में इस दिन लॉन्‍च होगी Realme 10 Pro सीरीज, कंपनी ने किया कंफर्म

  • November 24, 2022

    नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही चीन में Realme 10 Pro series पेश की है जिसके तहत Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं और अब भारत में Realme 10 Pro series की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Realme 10 Pro series को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत realme 10 Pro 5G और realme 10 Pro+ 5G लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों फोन के साथ कर्व्ड विजन डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। दोनों फोन के साथ 5G प्रोसेसर मिलेंगे।


    Realme 10 Pro+ की स्पेसिफिकेशन
    Realme 10 Pro+ (चाइनीज वर्जन) में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो कि 61 डिग्री कर्व्ड है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ Mali-G68 GPU और स्टैंडअलोन 5जी है।

    Realme 10 Pro+ में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 10 Pro+ में एंड्रॉयड 13 के साथ Realme UI 4.0 है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें X-axis लिनियर वाइब्रेशन मोटर भी है।

    Realme 10 Pro की स्पेसिफिकेशन
    Realme 10 Pro (चाइनीज वर्जन) में 6.72 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 680 निट्स है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज है। इस फोन में डुअल रियर कैमरे हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है।

    Share:

    Honor ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज, 160 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

    Thu Nov 24 , 2022
    नई दिल्ली । लंबे समय से खबरें आ रही थी कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor अपनी नई सीरीज को पेश करने वाली है । अब कंपनी ने इस Honor 80 series की लॉन्चिंग कर दी है, आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस सीरीज को केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved