नई दिल्ली । 90 के दशक में टीवी पर आया सबसे चहेता रियलिटी शो ‘अंताक्षरी’ (Reality show Antakshari) काफी लोगों को पसंद आया था. शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज में गाना गाया करते थे. शो की टैगलाइन ‘शुरू करो अंताक्षरी लेके प्रभु का नाम’ का इस्तेमाल करके लोग आज भी घर-घर में अंताक्षरी खेला करते हैं. अब, कई सालों के बाद शो वापस आने वाला है और इसे शो के होस्ट एक्टर अनु कपूर (Actor Annu Kapoor) लेकर आने वाले हैं.
वापस आ रही है ‘अंताक्षरी’
बॉलीवुड एक्टर अनु कपूर हाल ही में गुजरात के वडोदरा शहर में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने शो ‘अंताक्षरी’ को लॉन्च किया था. उन्होंने अपने शो को एक अनोखे अंदाज में लॉन्च किया जहां वो वहां मौजूद लड़कियों के पैर धोते नजर आए. उनके इस लॉन्च में सास बहू बेटियां की टीम भी मौजूद थी जहां उन्होंने शो के होस्ट अनु कपूर से बातचीत भी की. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि सभी मर्दों को अपने जीवन में किन्हीं तीन औरतों के पैर धोकर उनका सम्मान करना चाहिए.
अनु कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने शो के लिए ऑडिशन लेना शुरू कर दिया है. वो वडोदरा के लोगों का ऑडिशन लेंगे, जिससे वो शो के लिए टीम बना सकें. उन्होंने बताया कि उनके शो में छह टीमें होंगी जिसमें हर टीम में कुल चार कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे. अनु कपूर ने बताया कि वडोदरा में ऑडिशन 12-13 दिसंबर को होंगे, जिसके बाद कुछ लोगों को चुना जाएगा. और फिर 14 दिसंबर को चार राउंड में इन 24 कंटेस्टेंट्स के साथ अंताक्षरी खेली जाएगी. अब देखना ये होगा कि इतने सालों के बाद आ रही ‘अंताक्षरी’ दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved