सैन सेबेस्टियन। रियल सोसिएदाद ने मिडफील्डर डेविड सिल्वा के साथ दो साल का करार किया है। 34 वर्षीय सिल्वा के इस कदम ने उनके प्रशंसकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है।
क्लब द्वारा डेविड सिल्वा के साथ करार की पुष्टि किए जाने के कुछ ही समय बाद रियल सोसिएदाद की वेबसाइट क्रैश हो गई।
क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “रियल सोसिएदाद ने डेविड सिल्वा के साथ 30 जून, 2022 तक अगले दो सत्रों के लिए टक्सुरी उरेडिन टीम के साथ खेलने के लिए करार किया है।”
सिल्वा, जो मैनचेस्टर सिटी छोड़ने के बाद एक मुफ्त हस्तांतरण पर सोसिएदाद में आये हैं, निकट भविष्य में पहली टीम के साथ प्री-सीजन में शामिल होंगे।
सिल्वा ने 10 सीजन में मैनचेस्टर सिटी के लिए 436 मैच खेले हैं। उन्होंने क्लब के साथ चार प्रीमियर लीग खिताब, दो एफए कप, पांच लीग कप और तीन सामुदायिक शील्ड जीते हैं।
क्लब के लिए उन्होंने आखिरी मैच पिछले हफ्ते लिस्बन में ल्योन के खिलाफ चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में खेला, जिसमें मैनचेस्टर सिटी को हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को सिटी ने एतिहाद स्टेडियम के बाहर एक स्मृति चिन्ह के साथ मिडफील्डर को सम्मानित करने की घोषणा की थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved