img-fluid

रियल मैड्रिड 14वीं बार बनी चैंपियन्स लीग विजेता, फायनल में लिवरपूल को 1-0 से हराया

May 30, 2022

नई दिल्ली। रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने चैंपियन्स लीग के फाइनल (Champions League final) में लिवरपूल (Liverpool) को 1-0 से हराते (beat 1-0) हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। विनिशियस जूनियर ने दूसरे हाफ में गोल दागते हुए अपनी टीम को मैच जिताने का काम किया। रियल ने 14वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है। लिवरपूल के खिलाफ रियल ने लगातार दूसरी बार चैंपियन्स लीग फाइनल जीता है। इससे पहले 2017-18 सीजन के फाइनल में भी रियल ने लिवरपूल को हराया था।


पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी और इसके बाद दूसरे हाफ में विनिशियस ने गोल दागते हुए रियल को बढ़त दिलाई थी। लिवरपूल ने गोल दागने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन हर बार थिबॉट कोर्टवा की शानदार गोलकीपिंग ने उन्हें रोक लिया। लिवरपूल ने कुल 24 शॉट लगाए थे जिसमें से नौ ऑन टार्गेट थे, लेकिन रियल की डिफेंस को भेद नहीं पाए।

रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो अनचेलोट्टी अब तक चार बार चैंपियन्स लीग खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने 2003 और 2007 में एसी मिलान के साथ भी यह खिताब जीता था। अनचेलोट्टी अब चैंपियन्स लीग के सबसे सफल मैनेजर बन चुके हैं। जिनेदिन जिदान ने रियल मैड्रिड के साथ तीन बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता है। इसके अलावा बॉब पेस्ले ने भी लिवरपूल के तीन बार चैंपियन बनाया है।

रियल मैड्रिड अब तक यूरोपियन कप/चैंपियन्स लीग को 14 बार जीत चुकी है जो कि अन्य किसी टीम द्वारा जीते गए खिताबों का दोगुना है। रियल ने UCL ऐरा में आठ बार चैंपियन्स लीग का फाइनल खेला है और सभी आठ बार उन्होंने जीत हासिल की है। अपने इस रन के दौरान रियल ने खास तौर पर एटलेटिको मैड्रिड और लिवरपूल को अपना निशाना बनाया है। इन दोनों टीमों को वे दो-दो बार हरा चुके हैं।

Share:

गुजरात टाइटंस ने जीता आईपीएल-2022 का खिताब, हार्दिक पांड्या रहे हीरो

Mon May 30 , 2022
अहमदाबाद। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL)) के 15वें सीजन के खिताबी मुकाबले (15th season title match) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royal) को 7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह गुजरात की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved