img-fluid

असली कर्मचारी बने नकली CBI, रसूखदार लोगों के घर डालते थे फर्जी रेड, हेड कॉन्‍स्‍टेबल सहित 4 गिरफ्तार

August 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । साल 2013 में आई बॉलीवुड (Bollywood) की सुपरहिट फिल्म ‘स्पेशल 26’ में कुछ नकली (Fake) अफसर फर्जी सीबीआई (CBI) टीम बनाकर रसूखदार (Juicy) लोगों पर छापा (raid) मारते थे। राजधानी दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन यहां कर्मचारी असली थे जोकि फर्जी टीम बनाकर एक व्यापारी के घर छापा मारने पहुंच गए।


सात लोगों की इस टीम ने कालाधन मिलने की उम्मीद में जनकपुरी स्थित एक बड़े कारोबारी के घर छापा मारा। जब इनके हाथ कुछ नहीं लगा तो ये धमकी देकर चले गए। हालांकि, कारोबारी ने तुरंत इसकी शिकायत की और पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल और आयकर विभाग के अफसर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार तीन आरोपियों की अभी तलाश जारी है।

लिफ्ट का बिजनेस : जनकपुरी में रहने वाले 61 वर्षीय कुलजीत सिंह का एलीवेटर और लिफ्ट लगाने का कारोबार है। इनका दफ्तर नोएडा में है। परिवार में पत्नी रबिंदर कौर, बेटे शरणदीप सिंह सहगल और रतनदीप सिंह सहगल, दो बहू और चार पोते-पोतियां हैं। पीड़ित के मुताबिक, एक अगस्त की सुबह वह दफ्तर के लिए रवाना हुए, तभी उनके घर में खुद को आयकर विभाग की टीम बताकर सात लोग घुस गए। इसमें एक शख्स ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। उन्होंने आयकर विभाग का पहचान पत्र भी दिखाया और तलाशी करने लगे।

जमीन की सौदेबाजी के बारे में पूछताछ : छापा मारने वाली टीम ने सभी परिजनों और सिक्योरिटी गार्ड के फोन रखवा लिए। इसके बाद परिवार से हापुड़ में खरीदी गई जमीन के बारे में पड़ताल की गई। कुछ देर तक घर की तलाशी करने के बाद जब कुछ नहीं मिला तो वो धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने दिल्ली पुलिस में तैनात अपने परिचित एसीपी को इसकी जानकारी दी। एसीपी ने जनकपुरी थाने में पूछा, लेकिन थाने में इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद पीड़ित ने बुधवार को जनकपुरी थाने में इसकी शिकायत दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

पीड़ित के घर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटनाक्रम कैद हो गया। एसएचओ जनकपुरी अंतरिक्ष आलोक की टीम ने मामले की जांच शुरू की। कैमरे में दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल एसयूवी से निकलता दिखा। वाहन के रजिस्ट्रेशन का पता किया तो कार क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह की निकली। पुलिस ने गुरुवार को कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आयकर अधिकारी दीपक कश्यप व अन्य दो लोग भी पकड़े गए।

मोटी रकम मिलने की उम्मीद थी

दीपक कश्यप आयकर विभाग की विजिलेंस शाखा में तैनात एक अफसर का पीए है। उसने यहां से बड़े कारोबारियों के बारे में जानकारी लेकर फर्जी छापे की योजना तैयार की थी। उसके पास सूचना थी कि कुलजीत सिंह के घर में कम से कम हजार करोड़ रुपये का कालाधन है। उसने अपनी योजना में बचपन के दोस्त कुलदीप को शामिल कर लिया था। फिलहाल, पुलिस गिरोह के तीन सदस्यों की तलाश कर रही है।

छापे के बाद जी-20 की ब्रीफिंग में गया था कुलदीप : हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप मंगलवार को छापे की कार्रवाई करने के बाद अपने दफ्तर गया। फिर वहां से वह प्रगति मैदान जी-20 की ब्रीफिंग में गया। वह बुधवार को भी सामान्य गतिविधि रखते हुए अपने दफ्तर गया, जहां से उसे दबोच लिया गया।

अब तक कितने बनाए शिकार, जांच जारी

पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अब तक आरोपियों ने कितने लोगों को इस तरह शिकार बनाया। आशंका है कि इन्होंने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया होगा। हालांकि, अभी आरोपियों का ऐसा कोई इतिहास नहीं मिला है।

फिल्मी अंदाज में प्रवेश

● सारे आरोपी फिल्म स्पेशल 26 की तरह ही कारों में सवार होकर रौब के साथ व्यापारी के घर में घुसे

● सबके फोन जमा कराकर महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कर दिया

● पूरे घर में तलाशी का नाटक किया। सामान उथल-पुथल किया

● महिलाओं की तलाशी साथ में आई महिलाओं से करवाई

● जब कुछ नहीं मिला तो बाद में संपर्क करने की बात कहकर रौब से निकल गए

Share:

Gyanvapi: आदि विश्वेश्वर की तत्काल पूजा के मामले में सुनवाई आज

Sat Aug 5 , 2023
वाराणसी (Varanasi)। ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) में आदि विश्वेश्वर (Adi Vishweshwar) की तत्काल पूजा के लिए दाखिल नए वाद की सुनवाई शनिवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन शिखा यादव की अदालत में होगी। यह वाद ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati) के शिष्य व आदि विश्वेश्वर डोली रथ यात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved