डेस्क: नए वक्फ कानून को लेकर अभी तक बवाल थम नहीं पाया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मंगलवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. उसने वक्फ बचाओ अभियान के नाम से तालकटोरा स्टेडियम में आयोजन रखा. इसमें इंडियन नेशनल लीग के मोहम्मद सुलेमान भी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि आजादी की दूसरी लड़ाई में सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए. वहीं एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की.
इंडियन नेशनल लीग के मोहम्मद सुलेमान ने कहा, ”ये लड़ाई मुसमानों की नहीं है, यह उनके दस्तूर की है. इस लड़ाई में पूरा मुल्क खड़ा हो जाएगा और एक क्रांति आएगी. हम जंग-ए-आजादी की दूसरी लड़ाई में सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहना होगा. इंशाअल्लाह फतेह हमारी होगी. पार्टी देश के घोषणा पत्र से नहीं चलेगी. देश संविधान से चलना चाहिए. हम लड़ेगे और इंशाअल्लाह जीतेंगे भी. इस्लाम को मिटाने वाले खुद मिट गए. सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved