• img-fluid

    Reader Suspend, कर्मचारियों को हड़कंप, विभागीय जांच भी होगी

  • December 15, 2022

    • खामियां, लापरवाही पर अपर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
    • आम्र्स शाखा में पदस्थी के दौरान भी घपला
    • कार्यवाही से शासकीय कर्मियों में मचा हड़कंप

    विजय सिंह जाट गुना। ईमानदार तेजतर्रार आईएएस अफसर अपर कलेक्टर आदित्य सिंह तोमर के द्वारा बुधवार को राघौगढ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया शासकीय योजना व अन्य मामलों से जुड़ी फाइलों के संबंध में जब जानकारी पूछताछ की गई तो पदस्थ बाबू विजय कुमार माथुर कोई संतुष्टि पूर्वक उत्तर नहीं दे पाया जिस पर एडीएम के द्वारा गहरी नाराजगी गई और मौके पर ही पदस्थ बाबू को सस्पेंड किया जाकर कुंभराज तहसील में अटैच किया गया है बाबू के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है। बताया जाता है कि उक्त बाबू जब आर्म्स शाखा में पदस्थ था तब बंदूकों के चालान की राशि में भारी गड़बड़ कर लाखों रुपए हजम किए आरटीआई से जानकारी चाही गई तो बाबू ने जवाब दिया कि सारे चालान गाय खा गई। अपर कलेक्टर की कार्रवाई के बाद जिलेभर में पदस्थ लापरवाह रिश्वतखोर शासकीय कर्मियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।

    दायरा पंजी संधारित नहीं …फाइलें भी अटकाईं
    अपर कलेक्टर आदित्य सिंह ने राघोगढ़ एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया तो वहां पर देखा कि भू-अर्जन अवॉर्ड कर दिए गए थे लेकिन उन फाइलों को लटकाया गया था दूसरी तरफ दायरा पंजी संधारित नहीं मिली कई फाईलों को जानबूझकर बाबू के द्वारा रोका गया है, एडीएम के द्वारा जब सभी मामलों में बाबू से जानकारी चाही गई तो वह संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया और बगले झांकने लगा मौके पर ही बाबू को एडीएम ने सस्पेंड किया और विभागीय जांच भी बैठाई। बताया जाता है कि पदस्थ बाबू विजय कुमार माथुर के संबंध में जिला प्रशासन को लंबे समय से लापरवाही घूसखोरी की शिकायतें मिल रही थीं।



    नपा बाबू के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखा खत
    नगर पालिका कार्यालय में पदस्थ बाबू विजय कुमार तिवारी के द्वारा संबल योजना के 5000 प्रकरणों में गड़बड़ी की गई वहीं पद पर रहने के दौरान एक मृतक की राशि दूसरे खाते में डाल दी गई, बाबू के खिलाफ प्रशासन को शिकायतें मिलीं जिनमें भ्रष्टाचार सहित लापरवाही के गंभीर आरोप लगे, एडीएम के द्वारा बाबू की दो बार जांच कराई गई दोनों ही जांचों में बाबू दोषी सिद्ध हुआ बाबू को पहले ही सस्पेंड किया जाकर विभागीय जांच बैठाई जा चुकी है, अब बाबू के खिलाफ एफआईआर के लिए सिटी कोतवाली गुना को पत्र लिखा है। कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय ने कहा कि मूल दस्तावेज मंगाए हैं जल्द ही एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।

    इनका कहना है
    राघोगढ़ एसडीएम के बाबू विजय कुमार माथुर के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं मौके पर जाकर जांच की गई लापरवाही सामने आई तत्काल सस्पेंड किया जाकर कुंभराज तहसील अटैच किया है विभागीय जांच भी बैठाई है। अगर किसी भी शासकीय कर्मियों की लापरवाही रिश्वतखोरी के संबंध में शिकायत आती है तो आगे भी कड़ी कार्यवाही संबंधित के खिलाफ होगी।
    आदित्य सिंह तोमर (आईएएस) अपर कलेक्टर गुना

    Share:

    अब Online होगा गाड़ी का ट्रांसफर... OTP से क्रेता-विक्रेता का करेंगे वेरिफिकेशन

    Thu Dec 15 , 2022
    भोपाल। परिवहन विभाग लर्निंग लाइसेंस के बाद अब वाहन ट्रांसफर की सुविधा भी घर बैठे देने की व्यवस्था करने वाला है। 14 दिसंबर से पुरानी व्यवस्था बंद हो जाएगी। क्रेता-विक्रेता का वेरिफिकेशन करने के लिए दोनों के मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। आरटीओ से एवजी-एजेंट का दखल कम करने और आम लोगों की आसानी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved