• img-fluid

    Ganesh Chaturthi : कर्ज से मुक्ति के लिए गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक पढ़ें ये स्तोत्र

    September 07, 2021

    विपरीत परिस्थितियां आने पर कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंसान को कर्ज लेना पड़ जाता है. लेकिन कर्ज को लेकर आप तत्काल में समस्या का निवारण तो कर सकते हैं, लेकिन बाद में ये कर्ज ही आपके लिए समस्या बन जाता है. समय के साथ ये कर्ज बढ़ता जाता है और कई बार व्यक्ति चाह कर भी इसे आसानी से चुका नहीं पाता.

    अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो आने वाले गणेश उत्सव में गणपति की उपासन कर उनके समक्ष ‘ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र’ का पाठ करें. गणपति उत्सव हर साल गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है. इस दौरान गणपति के भक्त उन्हें घर पर बैठाते हैं और उनका विशेष रूप से पूजन करते है. उनका पसंदीदा भोग अर्पित करते हैं.

    मान्यता है कि गणपति महोत्सव के दौरान गणेश जी का सच्चे मन से पूजन करने से सभी तरह के दुखों का अंत होता है और परिवार में सुख समृद्धि आती है. साल 2021 का गणेश महोत्सव 10 सितंबर शुक्रवार से शुरू होकर 19 सितंबर रविवार तक चलेगा.


    इस दौरान आप गणपति को अपने घर पर लाएं या आसपास में जहां भी गणपति बैठाए गए हों, वहां जाकर सुबह और शाम गणपति का पूजन करें और ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र का पाठ करें. साथ ही उनसे ऋणमुक्ति की प्रार्थना करें. सच्चे मन से की गई प्रार्थना को गणेश भगवान निश्चित तौर पर स्वीकार करेंगे और आपको ऋण से मुक्ति दिलाएंगे.

    ये है ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र
    ध्यान : ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्
    ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्

    मूल-पाठ
    सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित:,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित:,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित:,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित:,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक:,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित:,
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे.

    इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं,
    एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित:,
    दारिद्रयं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत्.

    (यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

    Share:

    अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के कर सकते हैं UPI पेमेंट, अपनाएं ये आसान तरीका

    Tue Sep 7 , 2021
    डेस्क: आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) के लिए UPI (Unified Payments Interface) पेमेंट मोड का इस्तेमाल करना काफी आम हो गया है. वजह ये कि इस तरीके से पैसों लेनदेन काफी आसान हो गया है. हालांकि कई बार यूपीआई यूजर (UPI User) को स्लो इंटरनेट (slow internet) के कारण यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved