इंदौर। एक व्यक्ति ने डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से पत्नी और उससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
अंजनी नगर निवासी राजेश जैन का कहना है कि उसका पत्नी पूजा से विवाद चल रहा है। वह उसे और उसके 17 साल के बेटे जैनम को छोडक़र अलग रहने लगी। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। दोनों के बीच तलाक को लेकर सहमति भी बन चुकी है। उसे भरण-पोषण को लेकर जो राशि दी जाना है वह भी तय कर दी गई है। इसके बावजूद पत्नी की ओर से पुलिस में झूठी शिकायतें की जा रही हैं। जैन ने शिकायत के साथ पत्नी की अन्य लोगों से वॉट्सऐप चैटिंग के सबूत भी दिखाए और कहा कि जब मैंने और बेटे ने इसका विरोध किया तो हम दोनों के साथ उसने मारपीट की। यही नहीं, पत्नी ने बैंक में रखे प्रापर्टी के कागजात भी ले जाने की कोशिश की। दोनों के बीच अलग होने का तय हो चुका है, लेकिन पत्नी से जुड़े संजय कासलीवाल, जितेंद्र बडज़ात्या, अनिल बरोड़ और तेजकुमार गंगवाल दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। ये लोग और अधिक रुपए वसूलने के लिए बार-बार फोन लगा रहे हैं, जिसके चलते अब नौबत आत्महत्या की आ गई है। डीआईजी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved