7 आईएएस और आईपीएस अफसर के संघर्ष पर बनेंगे 14 एपिसोड
इंदौर। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल के लिए कल अभिनव कला समाज में ऑडिशन हुए, जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर और रिटायर्ड अधिकारी तक ऑडिशन देने पहुंचे। यह धारावाहिक उन आईएएस और आईपीएस अफसरों पर बनाया जा रहा है, जो संघर्ष करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
प्रेमराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस धारावाहिक को लेकर इंदौर के कलाकारों का चयन किया जा रहा है। कल लगभग डेढ़ सौ कलाकार अपने ऑडिशन देने आए थे। हालांकि इसमें से कई तो पहली बार आए और कई छोटी एड फिल्मों और धारावाहिक में काम कर चुके हैं। ऑडिशन में इंदौर में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर गेहलोत भी आए तो कुछ रिटायर्ड अधिकारियों ने अपने हुनर को लेकर ऑडिशन दिया। डायरेक्टर शैलेन्द्र सेन ने बताया कि पहली बार में यह देखा जाता है कि वे किस तरह से डायलोग डिलीवरी करते हैं, जिससे उनके किरदार की पहचान हो सके। निर्माता राजेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 14 एपिसोड बनाए जा रहे हैं, जिसकी कहानी उन आईएएस और आईपीएस अफसरों पर आधारित है जो संघर्ष कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। एक कहानी को दो एपिसोड में फिल्माया जाएगा। शूटिंग के लिए इंदौर के कई स्थानों का चयन किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved