• img-fluid

    री-यूनियन कार्यक्रम : दो दिनों में पुरानी यादें ताजा की, बिरला मंदिर घूमे, लौटते वक्त भर आई आंखे

  • January 12, 2023

    नागदा। ग्रेसिम स्कूल के पूर्व विद्याथियों का री-यूनियन कार्यक्रम (मिलन समारोह) बुधवार को संपन्न हुआ। 9-10 जनवरी तक चले कार्यक्रम में 51 साल बाद अपनी शैक्षणिक धरती पर पहुंचे सन 1973-75 बैच के विद्यार्थी नागदा की चकाचौंध व स्कूल की पुरानी यादों में खो गए। स्नेहकुंज गार्डन में अपनी पुरानी स्मृतियां साझा की। इसके बाद स्कूल पहुंचकर अपनी-अपनी कक्षाओं की डेस्क पर बैठकर, साइकल स्टैंड पर जानकर अपने स्कूल के पलों को याद किया। पूर्व विद्यार्थियों का यह दल बिरला मंदिर भी पहुंचा। जहां के खूबसूरत पलों को पूर्व विद्यार्थियोंं ने अपने कैमरे में कैद किए। अंत में लौटते वक्त इन पूर्व विद्यार्थियों की आंखें भर आई। कार्यक्रम संयोजक विजय जैन, रमेश मोहता, रमेशचंद्र राठी ने बताया पूर्व विद्यार्थियों का यह दल अपने स्कूल की कक्षाओं के अलावा राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले आयोजन स्थल झंडावन, परेड ग्राउंड भी पहुंचा।


    यहां सीजी मोहन, मानी अय्यर आदि ने हाउस परेड, पीटी परेड कराकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। स्कूल के प्रत्येक स्थल, क्लास रुम मेें खुद को आसीन होता देख सभी का सीना गर्व से फूल गया। दो दिनी आयोजन में पूर्व विद्यार्थियों के मनोरंजक आयोजन भी हुए। मुंबई से आएं पूर्व विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार समाजसेविका, अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की महिला मंडल की निवृतमान अध्यक्ष कल्पना गगरानी रही।

    Share:

    ईंट भट्टा व्यवसायियों की समस्याओं को विधायक ने समाधान करने का आश्वासन दिया

    Thu Jan 12 , 2023
    नागदा। ईंट भट्टा सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी के गठन पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि पहली बार 1993 में विधायक बनने पर ग्रेसिम उद्योग द्वारा फ्लाई एश ईंट भट्टा संचालकों को बेची जाती थी व अधिकांश इनकम फ्लाई एश खरीदने में ही खर्च हो जाती और ईंट निर्माण का लागत मूल्य भी बढ़ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved