डेस्क। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन ब्लास्ट को लेकर बताया कि शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का हाथ है. दिलबाग सिंह ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस ब्लास्ट के लिए आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था.
जम्मू-कश्मीर DGP ने कहा, “आशंका है कि एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल ड्रोन सीमा पार से ऑपरेट हुआ था. हम इन पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं कि क्या इसमें कोई लोकल सपोर्ट तो नहीं था. ब्लास्ट काफी पावरफुल था, मैंने आज खुद वहां पर जाकर निरीक्षण भी किया.” उन्होंने कहा कि ड्रोन एक बड़ी चुनौती जरूर है.
ड्रोन ब्लास्ट के दिन ही जम्मू में पुलिस ने 5 किलो IED बरामद की थी. इसको लेकर DGP दिलबाग सिंह ने कहा, “हमें एक बड़ी कामयाबी मिली थी. जांच के दौरान ये पता चला कि इनके निशाने पर रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले इलाके थे और वो IED भी पाकिस्तान से आतंकी संगठन लश्कर ने ही यहां पर भेजा था.”
कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. इसमें लश्कर का एक जिला कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया. इस कार्रवाई को लेकर DGP ने कहा कि हम लगातार आतंक के खिलाफ काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर से जल्द ही आतंक का सफाया हो जाएगा.
इससे पहले शुक्रवार को कठुआ जिले में 27वें बेसिक रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी) की ‘पासिंग आउट परेड’ के बाद मीडिया से बातचीत में दिलबाग सिंह ने कहा कि ड्रोन जैसे खतरों से निबटने के लिए सुरक्षा इंतजामों को और भी मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू में हमले से पहले, लश्कर द्वारा ड्रोन की मदद से हथियार गिराने की एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी थीं.
डीजीपी ने कहा कि आतंकवाद के कारण जम्मू-कश्मीर बेहिसाब मौत और तबाही देख चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं के लिए मेरा संदेश है कि आतंकवादियों ने बेगुनाहों का बहुत खून बहा लिया और अब समय आ गया है कि आतंकवाद को हर मोर्चे पर अस्वीकार किया जाए और हराया जाए. शांति, समृद्धि और विकास में युवा बराबर के साझेदार होने चाहिए और उन्हें स्वयं को ऐसी गतिविधियों से बचाना चाहिए जो उनके लिए लाभदायक नहीं हैं, उनके परिवारों और समाज के हित में नहीं हैं.’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved