नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona virus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, मगर स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) के ऐलान से टेंशन कम जरूर होगा। रूस(Russia) जल्द अन्य टीका निर्माताओं को अपनी स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्सीन (Vaccine) की ‘बूस्टर डोज’ (Booster Dose) उपलब्ध कराएगा। इसे भारत (India) में मिले सार्स-कोव-2 वायरस (SARS-CoV-2 Virus) के बेहद घातक डेल्टा स्वरूप (Delta Variants) से निपटने के लिहाज से बनाया गया है। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष Russian Direct Investment Fund (RDIF) ने गुरुवार को यह घोषणा की।
स्पूतनिक-वी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी बयान के मुताबिक रूसी टीका डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में किसी भी अन्य वैक्सीन से कहीं ज्यादा प्रभावी मिला है। गामालेया सेंटर ने इस संबंध में किए गए अध्ययन को विशेषज्ञों की पुष्टि के लिए भेजा है। अध्ययन के नतीजों से उत्साहित आरडीआईएफ जल्द अन्य वैक्सीन निर्माताओं को स्पूतनिक-वी की दूसरी खुराक उपलब्ध कराएगा, जो ‘बूस्टर डोज’ की भूमिका निभाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved