जयपुर । राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फ़ेडरेशन (RCDF) ने दो प्रमुख राष्ट्रीय पुरस्कार (Two major National Awards) हासिल किए (Achieved) । आरसीडीएफ़ से संबद्ध भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ दुग्ध संघों को विभिन्न श्रेणियों में यह सम्मान मिला है।
आरसीडीएफ़ की प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज ने जानकारी दी कि भीलवाड़ा की प्रतापपुरा दुग्ध समिति को प्रतिष्ठित गोपाल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, वहीं हनुमानगढ़ दुग्ध संघ के दो कार्मिकों को बेस्ट एआई टेक्निशियन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। यह सम्मान 26 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के तहत 3 लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र देकर इन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
हाल ही में, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा की दुग्ध उत्पादक महिला माया देवी और आरसीडीएफ़ एमडी श्रुति भारद्वाज को कार्बन क्रेडिट की पहली किश्त भेंट की थी। भीलवाड़ा के फ़्लेक्सी बायोगैस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पर्यावरण संरक्षण और कार्बन क्रेडिट अर्जन के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई थी।
श्रुति भारद्वाज ने इन उपलब्धियों का श्रेय प्रदेश के सभी दुग्ध उत्पादकों और कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान राजस्थान के दुग्ध क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और समर्पण का परिणाम है। आरसीडीएफ़ की यह उपलब्धि न केवल संगठन की साख को बढ़ाती है, बल्कि राज्य के दुग्ध उत्पादकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved