बेंगलुरु (Bengaluru) । ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड (travis head) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपने बल्ले से धूम मचा दी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हेड ने सोमवार (15 अप्रैल) को एक ऐसी धुआंधार शतकीय पारी खेली, जिससे IPL इतिहास का एक धांसू रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बच गया.
ओपनर ट्रेविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जमकर बल्ला चलाया और 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस तरह IPL इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूटने से बच गया. IPL में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है.
गेल और पठान का रिकॉर्ड टूटने से बचा
आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने 30 गेंदों पर शतक जमाया था. उन्होंने यह पारी 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. तब गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान 37 गेंद पर शतक जमाया था. उन्होंने 13 मार्च 2010 को मुंबई के खिलाफ ब्रेबॉर्न में यह 100 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद डेविड मिलर हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 38 गेंदों पर शतक जमाया था.
𝗠𝗮𝗶𝗱𝗲𝗻 𝗜𝗣𝗟 𝗛𝘂𝗻𝗱𝗿𝗲𝗱!
A century off just 39 deliveries for Travis Head 🔥🔥
4th Fastest in IPL history!
Follow the Match ▶️ https://t.co/OOJP7G9bLr#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/25mCG5fp4C
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
मिलर ने 6 मई 2013 को आरसीबी के खिलाफ मोहाली में 101 रनों की पारी खेली थी. इस तरह ट्रेविस हेड अब 39 गेंद पर सबसे तेज शतक लगाने वाले IPL के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. हेड ने 39 गेंदों पर शतक जमाने के दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा. हेड ने मैच में 41 गेंदों पर कुल 102 रनों की पारी खेली.
IPL में सबसे तेज शतक
30 बॉल – क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु 2013
37 बॉल – यूसुफ पठान vs मुंबई, ब्रेबॉर्न 2010
38 बॉल – डेविड मिलर vs आरसीबी, मोहाली 2013
39 बॉल – ट्रेविस हेड vs आरसीबी, बेंगलुरु 2024
42 बॉल – एडम गिलक्रिस्ट vs मुंबई, डीवाई पाटिल 2008
मैच में ये रही हैदराबाद-बेंगलुरु की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरभ चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved