मुंबई । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अपने अंतिम लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। शीर्ष पर काबिज गुजरात पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। वह भी अपने अंतिम लीग मुकाबले में जीत की लय कायम रखने के लिए उतरेगी, लेकिन बैंगलोर के लिए यह मुकाबला करो या मरो स्थिति वाला होगा। आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात के 13 मैचों में 20 अंक हैं। वहीं, आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे हैं और वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है । हालांकि आरसीबी का नेट रन रेट -0.323 है । गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे, लेकिन नेट रन रेट के कारण उसे दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।
विराट को करनी होगी फॉर्म में वापसी
लगातार दो जीत के साथ आरसीबी ने लय हासिल की है, लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 54 रन से उसे हार मिली। बैंगलोर के लिए चिंता का विषय विराट कोहली की खराब फॉर्म है। उन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाए । उनके पास धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदलने का बड़ा मंच उपलब्ध रहेगा। कप्तान फॉफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक का बल्ला भी पिछले कुछ मैचों से खामोश है, ऐसे में बैंगलोर को दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार अच्छी शुरूआत के बाद अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदल नहीं सके हैं।
साहा के ओपनिंग करने से मजबूत हुई गुजरात
दूसरी ओर गुजरात के लिये यह स्वप्निल पदार्पण सत्र रहा है। वह इस मैच में हार भी जाती है तब भी शीर्ष पर कायम रहेगी। यानि कि प्ले ऑफ में उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। गुजरात के बल्लेबाजों में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर , कप्तान हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया ने अच्छी पारियां खेली हैं । खासतौर पर साहा का मैथ्यु वेड की जगह ओपनिंग में आना गुजरात को खूब फला है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, यश दयाल , लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ प्रभावी रहे हैं । स्पिन की कमान अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खान ने बखूबी संभाली है । एक मैच को छोड़कर राशिद ने सभी में बेहद कसी गेंदबाजी की है, जो गुजरात के लिए बेहद अहम साबित हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस की संभावित टीम
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved