img-fluid

IPL 2022 के अपने अगले मैच में ग्रीन जर्सी में उतरेगी RCB की टीम, जानिए क्या है कारण

May 07, 2022


नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी जब रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी तो बदली-बदली नजर आएगी, क्योंकि टीम रेड एंड ब्लैक में नहीं, बल्कि ग्रीन जर्सी में नजर आएगी। आरसीबी 2011 से एक मैच में ग्रीन जर्सी पहनकर उतरती है, लेकिन पिछले साल टीम ऐसा नहीं कर पाई थी। हालांकि, इस बार के लिए तैयारी हो चुकी है और जर्सी लॉन्च भी आरसीबी की ओर से किया गया गया है।


आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी इसलिए पहनती है, क्योंकि टीम को पूरे विश्व को एक संदेश देना है कि आप किसी भी कीमत पर पर्यावरण को बचाएं और दुनियाभर में हरियाली लाएं। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। पर्यावरण की अनदेखी की तो एक समय ऐसा आएगा कि न तो पीने के लिए पानी होगा और न ही सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा। ऐसे में खुशहाल जीवन की कल्पना करना बेमानी होगा।

फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन के ग्रीन जर्सी वाले मैच के लिए दो हैशटैग भी चलाए हैं। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने #GoGreen और #ForPlanetEarth ट्रेंड चलाने का फैसला किया है। हैदराबाद के खिलाफ रविवार को टीम दोपहर को साढ़े 3 बजे मैदान पर उतरेगी तो सभी खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे। RCB इस सीजन में 11 में से 6 मैच जीत चुकी है और अब टीम की निगाहें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी।

Share:

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के आदेश पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा

Sat May 7 , 2022
नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि ज्ञानवापी-शृंगार गौरी परिसर के कुछ इलाकों के सर्वेक्षण पर अदालत का हालिया आदेश “रथ यात्रा के रक्तपात और 1980-1990 के दशक की मुस्लिम विरोधी हिंसा का रास्ता खोल रहा है”। वाराणसी की अदालत के आदेश की निंदा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved