नई दिल्ली (New Delhi) । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) ने 25 खिलाड़ियों (players) का स्क्वॉड (squad) पूरा कर लिया है। आरसीबी (RCB) के 6 स्लॉट खाली थी, जो उसने मंगलवार को आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 auction) में भर लिए। 23.25 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी आरसीबी ने तीन विदेशी खिलाड़ी लिए। फ्रेंचाइजी के पर्स में अब भी 2.85 करोड़ की रकम बाकी है। आरसीबी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर सबसे ज्यादा पैसे लुटाए। अल्जारी को 11.50 करोड़ में खरीदा। उनका बेस प्राइस एक करोड़ था।
अल्जारी के लिए बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) में तगड़ी बिडिंग वॉर देखने को मिली। बैंगलोर ने तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में लिया। दयाल को उनकी पिछली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (जीटी) खरीदना चाहती थी लेकिन आरसीबी पीछे नहीं हटी। जीटी ने दयाल के लिए 4.80 करोड़ तक बोली लगाई। वहीं, आरसीबी ने धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में किफायदी खरीदारी की। आरसीबी ने न्यूजीलैंड के फर्ग्यूसन को उनके 2 करोड़ के बेस प्राइस पर स्क्वॉड में शामिल किया।
आरसीबी द्वारा आईपीएल 2024 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये), टॉम कुरेन (1.5 करोड़ रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये), स्वप्निल सिंह (20 रुपये) लाख)।
आरसीबी का आईपीएल 2024 के लिए फुल स्क्वॉड
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम कुरेन, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved