मुंबई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL) के 13वें मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore- RCB) ने यूपी वारियर्स (UP Warriors- UPW) को 5 विकेट से हरा दिया। WPL 2023 में यह बैंगलोर की पहली जीत है। इससे पूर्व टीम को अपने शुरुआती पांचों मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर यूपी की यह 5 मैचों में तीसरी हार है उसने अब तक 2 मैच जीते हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी टीम ने 19.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। टीम की ओर से ग्रेस हैरिस (46) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बैंगलोर टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से कनिका आहूजा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। इसी तरह यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा (2/24) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
यूपी की तरह ही बैंगलोर की शुरुआत भी खराब रही और शुरुआती दो ओवरों में ही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। कप्तान स्मृति मंधाना (0), सोफी डिवाइन (14), एलिस पेरी (10) और हीथर नाइट (24) के विकेट जल्दी गिरने से टीम बैकफुट पर आ गई। पांचवें विकेट के लिए कनिका (46) और ऋचा घोष (31*) के बीच 46 गेंदों में हुई 60 रन की साझेदारी ने टीम को संकट से उबारा।
नीलामी में सबसे ऊंची कीमत पर बिकी बैंगलोर की कप्तान मंधाना ने अपनी खराब बल्लेबाजी से एक बार फिर निराश किया। WPL 2023 में लगातार छठे मुकाबले में वह टीम को मझदार में छोड़कर जल्दी आउट हो गई। उनकी पिछली 6 पारियां इस प्रकार रही हैं- 0, 8, 4, 18, 23 और 35। 26 साल की मंधाना ने अब तक 6 मैचों में 14.66 की बेहद साधारण बल्लेबाजी औसत के साथ मात्र 88 रन ही बनाए हैं।
यूपी की शुरुआत काफी खराब रही और उसने के पहले ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। पहली गेंद पर देविका (0) और छठी गेंद पर एलिसा हीली (1) आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी छठे विकेट के लिए ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा के बीच हुई। दोनों ने 42 गेंदों में 69 रन जोड़े। हैरिस 5 चौकों की मदद से 32 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति 19 गेंदों में 22 रन बनाए।
स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने WPL में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी। उन्होंने मैच में 4.00 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट लिए। उन्होंने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों के सीमित स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। पेरी के अलावा इस मुकाबले में सोफी डिवाइन और आशा शोभना ने भी 2-2 विकेट लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved